म्युचुअल फंड योजनाओं के बारे में बात करते हैं म्यूचुअल फंड में कई सारी योजनाएं मौजूद है लेकिन इन कई सारी म्युचुअल फंड की योजनाओं के बीच में से कुछ पांच म्युचुअल फंड भी ऐसे हैं जिनमें आपको कभी भी घट नहीं होने वाला है यानी कि इसमें आपको हमेशा ही फायदा होने वाला है ज्यादातर व्यक्तियों को इन पांच म्युचुअल फंड के बारे में पता नहीं चलता है।
जिसके वजह से वह अनजाने में ही ज्यादा जोखिम उठा लेते हैं तो इस आर्टिकल के अंदर हम आपको उन खास म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं साथ यह भी बताने वाले हैं कि आखिरकार यह पांच म्युचुअल फंड क्यों ज्यादा सुरक्षित है और जब बाजार में गिरावट आती है तो इन पांच में क्या असर देखने को मिलेगा।
इन पांच म्युचुअल फंड के सुरक्षित होने की वजह
इन म्युचुअल फंड के सुरक्षित होने की वजह के बारे में आप जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे तो थोड़ा इस बात को समझे जब बाजार में गिरावट होती है तो उसे समय सभी म्युचुअल फंड के अंदर भी गिरावट होती है लेकिन अब सवाल यह होता है कि उसे गिरावट के दौर में कौन सा म्युचुअल फंड सबसे तेजी से रिकवर करता है और कौन सा म्युचुअल फंड अपने निवेशकों को गिरावट के समय भी अच्छा और कंसिस्टेंट रिटर्न दे सकता है।
तो इसमें ज्यादातर म्युचुअल फंड फेल हो चुके हैं क्योंकि बाजार में जब भी बड़ी गिरावट आई है तो ज्यादातर म्युचुअल फंड ने निगेटिव रिटर्न दिया है अपने निवेश को को गिरावट के सही होने के अगले वर्ष के बाद में ही म्युचुअल फंड अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।
- क्या स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में पैसा लगाना सही है
- रिटर्न देने के मामले में सबसे आगे निकले ये म्युचुअल फंड
- जल्दी अमीर बनना है तो यहां पर डाले थोड़ा पैसा 1 साल में दिया 35% का रिटर्न
- 5 साल तक ₹4000 का SIP डालें, तो कितना पैसा बनेगा ? समझें गणित…
- Mutual Funds Return : इस म्युचुअल फंड ने खराब किया लोगों का दिमाग 1 लाख को बना दिया 72 लाख
लेकिन यह पांच म्युचुअल फंड ऐसे हैं जिन्होंने गिरावट के समय के दौरान भी तेजी से रिकवरी दिखाई है जिसकी वजह से इसमें निवेश करने वाले व्यक्तियों को कभी भी नुकसान नहीं हुआ है। तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए एक-एक करके उन पांच म्युचुअल फंड के बारे में जानते हैं।
पांच सुरक्षित म्युचुअल फंड के नाम
नीचे इस आर्टिकल में हम आपको एक-एक करके उन सभी म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं।
1 Paraag Parikh Flexi Cap Fund
बाजार में मौजूद कई सारे म्युचुअल फंड के बीच में से इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेश को लगातार बढ़िया रिटर्न दिया है बात करें इसके बेंचमार्क इंडेक्स के हिसाब से तो इस म्युचुअल फंड है बेंचमार्क इंडेक्स से भी ज्यादा का अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है उदाहरण के तौर पर यदि बेंचमार्क इंडेक्स में एक वर्ष के अंदर 15% का रिटर्न दिया है तो इस म्युचुअल फंड है 16 से लेकर 17% का रिटर्न दिया है
2 DSP ELSS Tax Saver Fund
इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों के काफी ज्यादा कमाई कराई है इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेश को पर खूब पैसा बरसाया है गिरावट के समय में भी इस म्युचुअल फंड में अपने निवेशकों का खूब साथ निभाया है। गिरावट के समय में भी इन्होंने अपने निवेशकों को बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न दिए हैं।
3 Quant ELSS Tax Saver Fund
इस म्युचुअल फंड के अंदर यदि आप निवेश करते हो तो इसमें आपको सुरक्षित इंसान तो मिलनी ही वाला है लेकिन एक खास बात यह है कि इसमें आपको टैक्स पर भी छूट मिलने वाली है और यदि आप दो से तीन वर्ष के लिए पैसे को निवेश करना चाहते हो तो भी आप इस म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो इस म्युचुअल फंड लगातार अपने निवेशकों को 15% से लेकर 18% के आसपास तक का रिटर्न दिया है।
4 Mirae Asset Large & Midacap Fund
सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यह म्युचुअल फंड भी अपने निवेश को ही काफी ज्यादा कमाई करने में कामयाब रहा है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इसमें भी अपने निवेश को को हर वर्ष 18% से लेकर 20% के आसपास का रिटर्न दिया है।
लंबे समय में क्योंकि यह म्युचुअल फंड शेयर बाजार की बड़ी और छोटी दोनों ही कंपनियों के अंदर पैसा लगता है जिसके चलते इसके अंदर निवेश करने वाले व्यक्तियों को काफी अच्छा रिटर्न मिला है लंबे समय के दौरान
5 Kotak equity opportunity fund
कोटक के इस म्युचुअल फंड के ऊपर भी ज्यादातर व्यक्ति भरोसा करते हैं इस म्युचुअल फंड में अपने निवेशकों को अपने बेंचमार्क से करीब 99% का रिटर्न दिया है यानी कि यदि इसके इंडेक्स में अपने निवेशकों को 15% का रिटर्न दिया होगा तो इस म्युचुअल फंड में अपने निवेशको 14.97% के आसपास का रिटर्न दिया है।
तो इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर सुरक्षित म्युचुअल फंड को लेकर काफी सारे सवाल होंगे लेकिन आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको अपने सारे ही सवालों का जवाब मिल चुका होगा आशा करते हैं जिसे मेरे को लेकर आपके साथ कल को पढ़ने आए थे वह इच्छा आपकी जरूर पूरी हुई होगी।