दिल्ली की सता पर पिछले 10 सालो से आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड बहुमत से राज कर रही थी लेकिन 2025 के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली पर कब्ज़ा कर लिया है शालीमार बाग विधानसभा से जीत कर आईं रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है | इस चुनाब में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है |
अब जीत के बाद दिल्ली के महिलाओ के मन में एक ही सवाल है की चुनाव के पहले बीजेपी के जो वादे किये थे उन्हें लागु किया जाये , साथ ही मुफ्त सिलेंडर से लेकर 2500 रुपये तक घोषणा हुई ही अब यहाँ की महिलाओ को कब इस योजना का लाभ मिलेगा और कब सारी धोषणा पूरी होगी कब उन्हें 2500 रुपये तक का आर्थिक लाभ मिलेगा |आज की इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की कब सरकार सारी योजना पर अमल करेगी |
Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में पाएं ₹2,32,044 का सुरक्षित रिटर्न
जल्द ही मिल सकता फ्री सिलेंडर
देश की राजधानी में 27 साल बाद बीजेपी का सरकार आई है और रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है | रेखा गुप्ता ने पद सँभालते हुई ही अपनी पहली पहली कैबिनेट मीटिंग में पीएम आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है, जल्दी ही बाकि योजना का भी number अयेगा , मुफ्त सिलेंडर से लेकर 2500 रुपये march महीने तक आने की संभावना है |