यदि आप वित्तीय दुनिया से जुड़े हुए हो तो आपको SIP के बारे में पता होगा ,लेकिन आपको इस चीज के बारे में पता नहीं है ,यदि आप अपनी SIP करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव करते हो ,तो जो आपको मुनाफा मिलता है वह बहुत ज्यादा मुनाफा मिलेगा, भारत के अंदर काफी ज्यादा लोग SIP में निवेश करते हैं लेकिन उन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है तो आज इस लेखक के माध्यम से हम आपको SIP में निवेश करने के नए फार्मूले के बारे में बताने वाले हैं आपको इससे जो रिटर्न मिलेंगे उसके बारे में जानने के बाद में अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा।
SIP में निवेश करने का नया फार्मूला
नए फार्मूले को जानने से पहले लिए समझते हैं कि शिप क्या होती है , आप किसी भी म्युचुअल फंड में या किसी कंपनी के स्टॉक में एक निश्चित राशि तय करते हो कि आपको उसके अंदर निवेश करना है उदाहरण की तरह से अपने निश्चित किया है कि आप ₹100 म्युचुअल फंड में निवेश करोगे अब ऐसा लगातार आप 10 वर्षों तक करोगे तो इससे आपको बहुत कम रिटर्न देखने को मिलेगा लेकिन वही यदि आप ऐसा करते हो कि आप जितना भी रुपया निवेश कर रहे हो,
- सरकार ने जारी की बेटियो के लिए योजना शादी की उम्र होने पर सरकार देगी पूरे 15 लाख रुपए, ऐसे उठाई योजना का लाभ
- PM Kisan Helpline: इस मोबाइल नंबर पर फोन करने पर पीएम किसान योजना की15वीं किस्त का अटका हुआ रुपया, आ जाएगा आपके बैंक खाते में
- अब गरीब परिवारों की बदलेगी किस्मत, सरकार मुफ्त राशन के साथ में देगी 5 लाख रुपए का लाभ, ऐसे उठाए योजना का लाभ
उसका यदि 10% हर साल बढ़ाते हो तो आपको बहुत ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा यानी कि यदि आप पहले वर्ष में हर महीने ₹100 निवेश कर रहे हो तो आपको अगले वर्ष हर महीने ₹110 निवेश करना है फिर उसके अगले वर्ष में आपको वापस 10% बढ़ा देना। यानी कि फिर आपको 121 रुपए हर महीने निवेश करना है इसकी वजह से आपको जो रिटर्न मिलेगा उसके अंदर काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। आई इसे कहानी के माध्यम से समझते हैं।
सुरेश पहले SIP के माध्यम से ₹10000 प्रति महीने निवेश करता था जिस पर उसको 12% रिटर्न मिलता था यदि सुरेश 10 साल तक SIP में निवेश करेगा तो उसको रिटर्न इतना मिलेगा
- सुरेश के द्वारा निवेश की गई राशि 12 लाख
- सुरेश को मिलने वाला अनुमानित रिटर्न 12% की दर से : 11,23,391
- सुरेश को प्राप्त होने वाली राशि : 23,23391
यदि सुरेश 10 वर्ष तक म्युचुअल फंड में शिप करेगा तो उसे पर बताइए राशि मिलेगी , लेकिन सुरेश अब स्मार्ट हो चुका है उसने हमारे इस लेखक को पढ़ लिया है और अब वह इस रणनीति के हिसाब से निवेश करेगा तो जानिए उसे कितना रिटर्न मिलेगा ।
SET UP SIP के माध्यम से मिलने वाला रिटर्न
अब सुरेश पहले वर्ष तक हर महीने 10000 पर निवेश करेगा फिर उसके अगले वर्ष में उसे पर 10% बढ़ा देगा ऐसा सुरेश अगले 10 वर्षों तक करेगा। तो लिए सुरेश की निवेदिता राशि सुरेश को मिलने वाला रिटर्न और सुरेश को मिलने वाली कुल राशि के बारे में जानते हैं।
- सुरेश ने इस तरीके को अपनाकर 10 वर्षों में करीब 19,12,491 रुपए निवेश किया
- इस पर सुरेश को करीब 1461835 का रिटर्न मिला।
- यानी कि सुरेश को कुल राशि 33 लाख 74336 रुपए हैं
यानी की रणनीति में थोड़ा सा बदलाव करने पर सुरेश को 10 लाख रुपए ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
अब यदि आप चाहते हो तो किसी एक्सपर्ट से बात करके इस तरीके से निवेश करना शुरू कर सकते हो इसके माध्यम से आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं आएगा।