Pashupalak Kisan Credit Card– भारत एक कृषि प्रदान देश है , जहा की अधिकांश जनसंख्या खेती और पशुपालन पर निर्भर करती है | भारत सरकार समय समय पर किसानो के लिए अनेको प्रकार की योजना लाती रहती है इसी कड़ी में अब पशु पालन के लिए खुश खबरी है की अब पशुपालक Kisan Credit Card के माध्यम से गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि खरीद सकते है | इसके लिए सरकार ने “पशु किसान क्रेडिट कार्ड” लॉन्च किया है | यह योजना किसानो के आमदनी में काफी हद तक इजाफा करेगी | इससे किसानो को एक बेहतर जीवनयापन का मोका मिलेगा |
Pashupalak Kisan Credit Card उदेश्य
सरकार द्वारा इस योजना का मुखिय उदेश्य किसानो को पशुपालन के लिए पशु को खरीदने के लिए एक विशेष प्रकार का “पशु किसान क्रेडिट कार्ड” को लॉन्च किया है इस से वो गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि को बड़ी आसानी से खरीद सकते है | बाद में बड़ी आसन किस्तों में इसका भुक्तान कर सकते है | इस योजना के तहत प्रति भैंस 60,249 रुपये, प्रत्येक गाय के लिए 40,783 रुपये, प्रत्येक अंडा देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपये और प्रत्येक भेड़/बकरी के लिए 4063 रुपये दिए जाएंगे। 1.6 लाख रुपये तक के ऋण के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को 4.00% की कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा। जो की पशुपालकों को पांच साल के भीतर ऋण राशि एवं ब्याज चुकाना होगा।
Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में पाएं ₹2,32,044 का सुरक्षित रिटर्न
Pashupalak Kisan Credit Card पात्रता
- आवेदन कर्ता भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास पशुओं के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- पहले से कोई किसी प्रकार का लोन नही लिया होना चहिये |
LIC Scholarship Scheme : 40,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदन पत्र
- भूमि दस्तावेज
- पशु स्वास्थ्य प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट फोटो
- आधार कार्ड
- स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- बैंक खाता
Pashupalak Kisan Credit Card आवेदन प्रकिया
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड में लोन लेनें के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीक के bank की शाखा में जाना होगा , साथ में उनको आवश्यक दस्तावेज को लेकर जाना होगा |
- bank कर्मचारी से लोन का आवेदन फॉर्म लेना होगा और उसमे लोन से सम्बंधित पूछी गयी सारी जानकारी को सही सही से भरना होगा |
- फिर इस फॉर्म को bank में जमा करवाना होगा , bank मेनेजर आपको आवेदन पत्र को चेक कर के आपको लोन राशी को आके bank अकाउंट में भेज देता है |