म्युचुअल फंड में हर महीने ₹2000 निवेश करके तैयार करें 38 लाख का फंड, समझे पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

म्युचुअल फंड में यदि आप हर महीने ₹2000 निवेश करते हो तो यकीन मानिए आप इसे 38 लाख रुपए का कैपिटल एकत्रित कर सकते हो आप बात कोई यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन जैसे आप आर्टिकल को आगे पढ़ोगे तो आपको बात समझ में आ जाएगी और आपको बात पर यकीन भी हो जाएगा तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इस तरीके के बारे में जानते हैं कि आखिरकार आपको कितने रिटर्न की आवश्यकता है ।

साथ इसी के साथ में यह भी जानते हैं कि आखिरकार ऐसी कौन से म्युचुअल फंड है जिन्होंने बीते समय में अच्छा प्रदर्शन किया है और 20% से ज्यादा का रिटर्न दिया है ज्यादातर व्यक्तियों को पता नहीं होता है कि आखिरकार ऐसी कौन से म्युचुअल फंड है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे में जानना और समझना शुरू करते हैं।

कैसे बनेंगे 2000 के कैपिटल से 38 लाख रुपए

ज्यादातर व्यक्तियों को पता नहीं होता है कि आखिरकार यदि वह ₹2000 निवेश करते हैं तो उन्हें कितने समय तक निवेश करना चाहिए और कौन से म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए जिससे कि उनका यह कैपिटल बढ़कर लाखों में हो सके तो लिए इस बात को ध्यानपूर्वक समझते हैं यदि आप ₹2000 हर महीने निवेश करना शुरू करते हो और यह लगातार आप 18 वर्ष तक करते हो ।

और आपको हर वर्ष करीब 20% के आसपास कार्यक्रम मिलता है तो आसानी से आपका यह कैपिटल 38 लाख रुपए के आसपास हो जाएगा। लेकिन ज्यादातर व्यक्ति यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं क्योंकि उनके अंदर इतना सब्र नहीं होता है बस आपको सब्र करना है और कुछ भी नहीं और सही म्युचुअल फंड का चुनाव करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

यदि आपके पास में 18 वर्ष का समय नहीं है तो आप अपने कैपिटल को बढ़ा सकते हैं जितना आप कैपिटल बढ़ाओगे उतना जल्दी आप ज्यादा पाओगे वहीं यदि आपके पास में समय है तो आप काम कैपिटल से भी ज्यादा पैसे बना सकते हो क्योंकि म्युचुअल फंड कुछ इसी तरीके से काम करते हैं। तो आई फिर अब ज्यादा देरी न करते हुए व्हेन म्युचुअल फंड के बारे में जानते है जिन्होंने अपने निवेशकों को 20% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

20% से ज्यादा रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड का नाम

1. Parag parikh flexi Cap fund :- इस म्युचुअल फंड में बीते दिनों में काफी अच्छा परफॉर्म किया है इस म्युचुअल फंड मैं करीब 44037 करोड रुपए निवेश है इतनी ज्यादा रुपयो को यह म्युचुअल फंड अकेला संभालता है बात करें इसके पिछले 5 सालों के लगातार रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने करीब 23.97 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

2. ICICI Pru value discovery fund :- इस म्युचुअल फंड का भी बाजार में अच्छा खासा नाम है बात करें इस म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कल रूपों के बारे में तो यह म्युचुअल फंड वर्तमान समय में करीब 35089 निवासी करोड रुपए संभाल रहा है म्युचुअल फंड ने बीते समय में काफी अच्छा खासा रिटर्न दिया है म्युचुअल फंड ने पिछले 5 वर्षों से लगातार 21.72 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

3.Mirae asset large and midcap fund :- बात करें इस म्युचुअल फंड के पैसे संभालने के बारे में तो यह म्युचुअल फंड वर्तमान समय में 28103 करोड रुपए संभाल रहा है वहीं म्युचुअल फंड के बीते 5 वर्षों के रिटर्न को देखा जाए तो म्युचुअल फंड ने करीब 21.24% का रिटर्न दिया है

4.Mirae asset Elss Tax saver fund :- इस म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक फायदा यह है कि इसमें आपकी टैक्स की बचत होने वाली है और इसमें आपको रिटर्न भी काफी अच्छा मिलने वाला है बात करें इसके अंदर निवेश कल रूपों के बारे में तो यह म्युचुअल फंड वर्तमान समय में 18842 करोड रुपए संभाल रहा है वही इस म्युचुअल फंड ने लगातार 5 वर्षों से 20.5% का रिटर्न दिया है।

5.SBI Long Term Equity Fund :- इस म्युचुअल फंड का भी बाजार के अंदर काफी ज्यादा नाम है बात करें इस म्युचुअल फंड के रुपए संभालने के बारे में तीन म्युचुअल फंड वर्तमान समय में 17279 करोड रुपए संभाल रहा है वहीं इसके रिटर्न के बारे में बात कर दो म्युचुअल फंड ने बीते 5 वर्षों में लगातार 20.06% का रिटर्न दिया है।

6. Kotak Equity Opportunity Fund :- इस म्युचुअल फंड ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है बीते समय में बात करें म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कल रूपों के बारे में तो इस म्युचुअल फंड के अंतर्गत कारी 15260 करोड रुपए निवेश है इतनी ज्यादा रूपों को यह म्युचुअल फंड मैनेज कर रहा है वही बात करें इसकी रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने करीब 20.30% का रिटर्न दिया है।

7.HDFC large and midcap fund :- बात करें इस म्युचुअल फंड के बारे में तो इस म्युचुअल फंड का भी बाजार में अच्छा खासा नाम है इस म्युचुअल फंड के अंदर करीब 11883 करोड रुपए निवेश है इतनी ज्यादा रूपों को यह म्युचुअल फंड संभाल रहा है वही बात करें म्युचुअल फंड के बीते 5 वर्षों के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड में 21.023% का रिटर्न दिया है।

8. HSBC value fund :- इस म्युचुअल फंड ने भी बीते दिनों में काफी अच्छा परफॉर्म किया है बात करें इस म्युचुअल फंड के रुपए संभालने के बारे में तो यह म्युचुअल फंड वर्तमान समय में 10129 करोड रुपए संभाल रहा है इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेश को का बहुत शानदार रिटर्न दिया है म्युचुअल फंड ने लगातार 5 वर्षों से अपने निवेशकों को 21.02% का रिटर्न दिया है।

9.ICICI Pru large and midcap fund :- बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने भी बीते दिनों में काफी अच्छा परफॉर्म किया है म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 20.51% का रिटर्न दिया है वही बात करें इस म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कल रूपों के बारे में तो म्युचुअल फंड में करीब 9636 करोड रुपए निवेश है।

यह आर्टिकल हमने केवल आपको जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया है ऊपर बताए गए किसी भी म्युचुअल फंड में हम आपके निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं क्योंकि हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है यदि आपका किसी भी तरह का फायदा और नुकसान होता है तो उसके आप स्वयं 100% जिम्मेदार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment