भारत में एसबीआई बैंक पर आम नागरिक भरोसा करते है ऐसे में अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित निवेश करना चाहते है तो एसबीआई बैंक ने एक शानदार स्कीम को लाँच किया है जिसका नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है इस स्कीम के माध्यम से निवेशकर्ता अपने निवेश राशी को PPF अकाउंट में निवेश कर सकता है यह स्कीम ना केवल आपके सुरक्षित फंड को इकट्टा करती है बल्कि निवेश की गई राशी पर अच्छे प्रतिशत की दर से ब्याज देती है यदि आप इस स्कीम में 80,000 रूपए निवेश करते है तो आपको 15 वर्षो के बाद 21,69,712 रूपए का फंड इकट्टा कर सकते है |
SBI PPF योजना क्या है?
सरकार द्वारा शुरू की गई PPF स्कीम एक बचत योजना है इस योजना में निवेश करने के लिए एसबीआई बैंक में पीपीएफ खाता खुलवाना होता है इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है और साथ ही हर साल निवेश की गई रकम पर मिलने वाला Compound Interest मूलधन में जुड़ता है वर्तमान में यह स्कीम 7.1% की ब्याज दर से लागु है इस स्कीम में निवेश के 15 साल बाद 21,69,712 रूपए एक साथ मिलते है |
SBI PPF स्कीम के फायदे
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में फंड प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार का टैक्स नही देना होगा |
- इस स्कीम के तहत आपातकालीन फंड के लिए लोन प्राप्त कर सकते है |
- ग्राहक योजना में निवेश करने पर सुरक्षित रिटर्न प्राप्त कर सकते है |
- PPF स्कीम में 7.1% की दर से Compound Interest मिलता है |
21,69,712 रूपए का फंड इकट्टा कैसे करे
यदि आप इस स्कीम में 80 हजार रूपए का निवेश है तो आपकी कुल जमा राशी 12 लाख रूपए होगी इस फण्ड पर मिलने वाला ब्याज 9,69,712 रूपए है अंत में आपको कुल 21,69,712 रूपए का फंड प्राप्त होगा इस फंड पर किसी भी प्रकार का टैक्स नही देना है यह आपके लिए बचत योजना है |
Post Office PPF Scheme: ₹20,000 रूपये का निवेश करें और ₹5,42,428 का सुरक्षित रिटर्न पाए
SBI PPF खाता कैसे खोले ?
- ग्राहक को सबसे पहले SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन खाते का रजिस्ट्रेशन करना है |
- ऑनलाइन खाते की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है |
- होम पेज पर आपको ” Request and enquiries ” आप्शन पर क्लिक करना है |
- ड्राप-डाउन मेन्य से ” New PPF Account ” विकल्प पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पत्ता, पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है |
- अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपको दिए गये दोनों विकल्प पर क्लिक करना है यदि उम्र पूरी है तो क्लिक नही करना है |
- इसके बाद अपने बैंक, ब्रांच और कोड का नाम दर्ज करना है |
- अंत में आपको सबमिट पर क्लिक करना है फिर आपकी स्क्रीन पर सबमिट आवेदन फॉर्म दिखाई देगा |
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहे रेफरेंस नंबर को दर्ज करना है और फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लेना है |
- यह फॉर्म, पासवर्ड साइज़ फोटो और KYC के साथ 30 दिन के अन्दर बैंक की ब्रांच में जमा करवाना है |
1 thought on “SBI Bank PPF Scheme: ₹80,000 जमा करें और पाएं ₹21,69,712 का बड़ा रिटर्न इतने साल बाद”