यदि आपको बाजार की किसी भी दूसरी चीज की समझ नहीं है तो फिर आप इस रणनीति को अपना सकते हो, क्योंकि इस रणनीति से यदि आप पैसा कमाते हो और उसे निवेश करना शुरू करते हो ,तो आप आसानी से लंबे समय के अंदर कम पैसे जमा करके काफी अच्छा कैपिटल जमा कर सकते हैं , वहीं यदि आप इस कैपिटल को कमाने जाओगे, तो इसे कमाने में आपकी सारी उम्र निकल जाएगी ,फिर भी आप इतना पैसा नहीं काम पाओगे, तो यही कुछ जादू होता है यदि आप सही तरीके से अपनी कमाई का छोटा सा हिस्सा भी सही जगह निवेश कर देते हो तो।
इस दुनिया का कड़वा सच यह है कि ज्यादातर आदमियों के पास तो बिजनेस आइडिया तो होते हैं, लेकिन उनके पास में उसे शुरू करने के लिए पैसे नहीं होते जिसके चलते व्यक्तियों को काफी ज्यादा समस्या हो का सामना करना पड़ जाता है, तो अब आपको ऐसी चिंता नहीं करनी है।
बस आपको छोटा-छोटा सा कैपिटल इसमें जवाब करना है और देखते-देखते एक दिन यह कैपिटल इतना बड़ा हो जाएगा कि आपको यकीन भी नहीं होगा ,तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हो म्युचुअल फंड में शिप करने के उसे सुरक्षित तरीके के बारे में बात करते हैं जिससे कि आपका कभी नुकसान ही नहीं हो सकता।
बिना जोखिम के म्युचुअल फंड में SIP करने का सही तरीका
बात करें म्युचुअल फंड में बिना जोखिम के शिप करने के तरीके के बारे में तो बस आपको इसके लिए इस बात को समझना है आपको बस शिप को लंबे समय के लिए ही चलना है , यदि आप लंबे समय के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत निवेश करना शुरू करते हो तो आपका कोई भी नुकसान कर ही नहीं सकता क्योंकि नुकसान होने की संभावना ही खत्म हो जाती है।
क्योंकि लंबे समय में शेयर बाजार को पर ही जाना है तो उसके साथ में म्युचुअल फंड के रिटर्न भी बढ़ेंगे उदाहरण के तौर पर यदि आप निवेश करते हो और इस समय बाजार में गिरावट आ जाती है ।
तो यह गिरावट ज्यादा से ज्यादा 1 वर्ष बनी रहेगी या 2 वर्ष बनी रहेगी लेकिन लंबे समय में इसमें आपको तगड़ा मुनाफा ही होगा। तो यह आपके लिए ज्यादा फायदे का सौदा साबित होने वाला है, बात करें म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत निवेश करने के बारे में तो लिए इस बात को भी समझते हैं उदाहरण के तौर पर यदि आप₹1500 की एसआईपी करना शुरू करते हो हर महीने म्युचुअल फंड में तो आपको केवल ₹1500 की एक ही म्युचुअल फंड में SIP नहीं करना है,
आपको मिड कैप म्युचुअल फंड और स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड को चुनाव करना है इनमें से आपको दो ऐसे म्युचुअल फंड में शिप करना है जो कि मिड केपीटलाइजेशन वाले स्टॉक में पैसा लगाते हो और बाकी के एक म्युचुअल फंड में निवेश करना है जो की स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले स्टॉक में पैसा लगाते हो इससे आपको लंबे समय में काफी अच्छे रिटर्न मिलेंगे और आपके ऊपर जो जोखिम रहेगा वह भी बहुत कम रहने वाला है,
क्योंकि इतनी खराब किस्मत नहीं हो सकती कि अपने तीनों ही म्युचुअल फंड का चुनाव किया और तीनों ही म्युचुअल फंड अच्छा परफॉर्म नहीं करें ऐसा कभी भी नहीं होने वाला है।
कैसे बनेंगे म्युचुअल फंड में ₹500 के 50 लाख रुपए
म्युचुअल फंड में पैसे बनाने के लिए आपको बस एक ही कम खाना है वह यह है कि आपको बस कंटीन्यूअस 25 साल तक ₹500 की एसआईपी करना है बिना कुछ सोचे समझे 5 वर्ष तक तो आपको कुछ भी रिटर्न नहीं दिखाई देगा आपको बेकार लगेगा SiP करना लेकिन असली जादू शुरू होगा 5 साल के बाद में उसके बाद में थोड़ी बहुत आपको आपके पोर्टफोलियो में हलचल दिखाई देगी उसे समय आपको अपने इमोशंस को कंट्रोल करना है और जैसे ही 10 वर्ष का समय आ जाएगा तो स्थिति ऐसी आ जाएगी।
कि आप खुद के इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाओगे आपको यकीन नहीं होगा कि यही आपकी वह ₹500 हैं जिनका इतना ज्यादा रिटर्न आ चुका है आप उन्हें बाहर निकलना चाहोगे लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है बस इमोशंस को कंट्रोल करके रखना है फिर उसके बाद में असली समस्या शुरू होगी अगले 15 साल के बाद में क्योंकि उसके बाद में आपको कैपिटल लाखों में नजर आने लगेगा लेकिन आपको तब भी अपने इमोशंस को कंट्रोल में रखना है और बस शिप करते हुए चले जाना है। यदि आप ₹500 की एसआईपी लगातार 25 साल तक करते हो ।
और इस पर आपको हर साल 20% का वेतन मिलता है तो आपका अंत में मुनाफा करीब 50 लख रुपए के आसपास होगा इसके अंदर आपका मूल कैपिटल काफी कम होने वाला है बात करें आपके मूल कैपिटल के बारे में तो यदि आप इस हिसाब से करती हो तो आप 1 वर्ष में करीब ₹6000 की एसआईपी करोगे वहीं 10 वर्ष में आप करीब 60000 की एसआईपी करोगे और वही पूरे 25 वर्ष में आप 180000 रुपए ऐसे निवेश करोगे म्युचुअल फंड में। लेकिन इसके बदले में आपके करीब करीब 50 लाख रुपए मिलेंगे
यह हमने सबसे खराब रिटर्न बताया है क्योंकि आपको आसानी से लंबे समय में 20% का रिटर्न कम से कम मिल जाएगा वरना वैसे देखा गया है कि कम से भी काम आपको 25% का रिटर्न तो मिल ही जाता है।
तो इस तरीके से आप कम निवेश में भी म्युचुअल फंड में बहुत पैसा बना सकते हो बहुत कम जोखिम के साथ में आशा करते हैं जिस उम्मीद को लेकर आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए थे वह इच्छा आपकी अवश्य पूरी हुई होगी।