E Dharti : अब बार-बार तहसील में जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत घर बैठे अपने मोबाइल से देखें अपनी जमीन का सारा रिकॉर्ड

E Dharti : यदि किसी भी किसान भाई के पास में जमीन है तो उन्हें बार-बार तहसील के चक्कर काटने पढ़ते होंगे अपनी जमीन का विवरण देखने के लिए

E Dharti : तहसील में जाने के बाद में आपका एक बार कभी भी काम नहीं होता है आप को कम से भी कम दो से तीन बार तहसील में जाना होगा जिसके कारण आपका समय की काफी ज्यादा बर्बादी होती है

E Dharti : सरकार ने काफी दिनों पहले एक शानदार पोर्टल का शुभारंभ किया था जहां पर आप अपनी जमीन से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकते हो 

राजस्थानी ई धरती पोर्टल के फायदे

व्यक्ति बहुत ही आसानी से अपना खसरा नंबर या खाता संख्या या जमाबंदी नंबर जान सकता है । इस पोर्टल की वजह से आपका काफी ज्यादा समय बचेगा

Apna khata कि सुविधाओं का शुल्क

 यदि आप इस पोर्टल से जमाबंदी की प्रति की लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको ₹5 से लेकर ₹10 का शुल्क देना होगा

E Dharti :  यदि आप नक्शा प्रतिलिपि डाउनलोड करना चाहते हो इस पोर्टल पर से तो आपको प्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए ₹20 देने होंगे।

 E Dharti : इस पोर्टल का उपयोग आप तभी कर सकोगे जब आपको अपनी भूमि के स्थान के बारे में सटीक जानकारी होगी

 E Dharti : ई धरती पोर्टल से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर अभी क्लिक करे

सरकारी योजना से जुडी न्यूज़  पाने के लिए हमारी वेबसाइट  cmsarkariyojana.in पर visit करे

दोस्तों अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे ऐसी और स्टोरी पाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर अभी क्लिक करे, धन्यवाद।

 हमारे Whatsapp Group को अभी ज्वाइन करे।