SFURTI Yojana 2023 : अपनी कमाई को डबल करो सरकार के द्वारा शुरू की गई स्फूर्ति योजना में जुड़कर

SFURTI Yojana 2023 : भारत के अंदर दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ती हुई जा रही है जिसके कारण आम आदमी जितने भी कमाई करता है वह कम पड़ती है इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार अलग-अलग प्रयास कर रही है

भारत के नागरिकों की इस समस्या को समझते हुए भारत सरकार ने एक शानदार योजना का शुभारंभ किया है उस योजना का नाम स्फूर्ति योजना है

भारत सरकार भारत के नागरिकों को जो भी कोई पहले से रोजगार छोटा-मोटा हैं उन लोगों को उनकी कमाई बढ़ाने में मदद करेगी

SFURTI Yojana के तहत कितना फंड मिलेगा

पुरानी उद्योग समूह को जिनके अंदर 1000 से लेकर 2500 कारीगर शामिल हैं इनके लिए ₹80000000 की आर्थिक सहायता का अनुदान दिया जाएगा ।

 प्रमुख क्लस्टर जिनमें 500 से लेकर 1000 कारीगर शामिल है इनके लिए सरकार की तरफ से ₹30000000 तक की आर्थिक सहायता का अनुदान दिया जाएगा ।

 इसी के अलावा मिनी क्लस्टर जिसके अंदर 500 कारीगर शामिल है इनके लिए सरकार की तरफ से करिए 10000000 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

SFURTI Yojana का लाभ किसको प्राप्त होगा

 कारीगर  क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र  उद्यमों के नेटवर्क  स्वयं सहायता समूह श्रमिक आदि

SFURTI Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज 

आधार कार्ड मूल निवासी प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो आदि 

 SFURTI Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर अभी क्लिक करे

सरकारी योजना से जुडी न्यूज़ पाने के लिए हमारी वेबसाइट  cmsarkariyojana.in पर visit करे

दोस्तों अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे  ऐसी और स्टोरी पाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर अभी क्लिक करे, धन्यवाद।

 हमारे Whatsapp Group को अभी ज्वाइन करे।