Udyog Lagao Aay Badhao Yojana : सभी किसानों की तीन गुना कमाई होगी इस योजना से जुड़ने के बाद ऐसे उठाई योजना का लाभ
भारत के किसानों की ज्यादा समस्या यह है कि उनके पास में खेती करनी योग्य भूमि तो है लेकिन उनके पास में ज्यादा भूमि नहीं है जिसकी वजह से वह उस काम ही कमाई कर पाते हैं ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं
इसी बात को समझते हुए सरकार विभिन्न प्रयास करती रहती है तो इसके तहत सरकार ने एक नया कदम उठाया है किसने की समस्या को समस्या और सरकार ने उद्योग लगाओ आए बढ़ाओ योजना का शुभारंभ किया है
इस योजना के तहत किसान आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसकी वजह से उनकी कमाई दोगुनी हो जाएगी
उद्योग लगाओ आए बढ़ाओ योजना के तहत सरकार किसानों को प्रोसेसिंग यूनिट से जोड़ने का प्रयास करेगी जिसकी वजह से किसानों की कमाई पहले से ज्यादा होगी
किसान गेहूं की खेती करता है तो उसे केवल गेहूं के ही पैसे मिलते हैं लेकिन यदि वही किसान प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से गेहूं का आटा बनाकर और उसे बाजार में बिक जाएगा तो उसे उसकी कमाई तीन गुना तक बढ़ जाएगी
इस योजना से जुड़कर किस समूह बनाकर प्रोसेसिंग यूनिट खोल सकते हैं इसे खोलने के लिए सरकार आपको 50% तक की सब्सिडी देगी इसका लाभ प्राप्त केवल राजस्थान के मूल निवासियों को ही होगा
Udyog Lagao Aay Badhao Yojana में आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज
आधार कार्डपहचान पत्रजमीन के दस्तावेजमूल निवास प्रमाण पत्रचालू मोबाइल नंबरबैंक पासबुकपासपोर्ट साइज फोटो
Udyog Lagao Aay Badhao Yojanaसे जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर अभी क्लिक करे