यदि आपने म्युचुअल फंड के बारे में जान लिया है लेकिन अभी तक आपको पता नहीं चला है कि आखिरकार म्युचुअल फंड में पैसा लगाना क्यों जरूरी है। यदि आप इस बात का निर्णय नहीं ले पा रहे हो तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में इस बात का निर्णय ले सकोगे। की आपको आखिरकार म्युचुअल फंड में पैसा डालना चाहिए।
या नहीं वही आपको कितना पैसा म्युचुअल फंड के अंदर डालना चाहिए क्योंकि सभी आपको बता तो रही है लेकिन कोई भी यह आपको नहीं बता रहा है कि म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करने की क्या रणनीति है।
पैसा कमाने का अतिरिक्त रास्ता
इस दुनिया की एक हकीकत है वह हकीकत यह है कि आप जितना करोगे उतना ही आपको मिलेगा तब सवाल यह उठता है कि आखिरकार आप कितना काम कर पाते हो पैसा कमाने के लिए एक इंसान की काम करने की एक सीमा है एक व्यक्ति 12 घंटे काम कर देगा 14 घंटे काम कर लेगा इससे ज्यादा व्यक्ति काम नहीं कर पाएगा। पैसे साफ समझ में आता है कि जब तक व्यक्ति काम करेगा तब तक उसकी कमाई होगी।
- रोजाना ₹50 की बचत करके अपनी जिंदगी बदलो
- म्युचुअल फंड में लाखों के नुकसान से बचाएगी ये योजना
- 100 नहीं 200 नहीं पूरे 10000 प्रतिशत का रिटर्न दिया इन म्युचुअल फंड ने
जिस दिन व्यक्ति ने काम करना बंद कर दिया उसकी कमाई बंद हो जाएगी तो यदि आप अपने कमाई के स्रोत बढ़ाना चाहते हो तो आप म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो क्योंकि फिर आपका पैसा आपके लिए 24 घंटे काम करता रहेगा। जिसके कारण आपके पास में कमाई के दो रास्ते जुड़ जाएंगे लेकिन माननीय अगले 20 वर्ष के अंदर आप जितना नहीं काम पाओगे।
उतना यह आपको रिटर्न देने वाला है। तो यदि आप कमाई का अपना अतिरिक्त साधन बनाना चाहते हो तो आप इसका चुनाव कर सकते हो आपकी जानकारी के लिए बता दे कोई भी सफल व्यक्ति होता है तो उसके सात से ज्यादा कमाई के साधन होते हैं अब सवाल यह है कि आपके पास में कितनी कमाई के साधन है।
इतना हिस्सा करें निवेश म्युचुअल फंड
यदि आफ म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हो लेकिन आप इस बात को समझ नहीं पा रहे हो कि आखिरकार आपको म्युचुअल फंड कितना निवेश करना चाहिए तो इस बात को आगे जानने के बाद में आपको पता चल जाएगा।
कि आखिरकार आपका कितना इंटरेस्ट करना चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दीजिए यदि आप ₹10000 कमाते हो तो आप उसके ₹1000 आसानी से म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कर सकते हो।
वहीं यदि आप ₹100000 कमाते हो तो आप ₹10000 आसानी से निवेश कर सकते हो वहीं यदि आप 10 लाख रुपए कमाते हो तो आप ₹100000 आसानी से निवेश कर सकते हैं। यानी कि आप जितनी कमाई करते हो उसे कमाई के हिस्से का 10% अपने म्युचुअल फंड के अंदर जरूर निवेश करना चाहिए।
यदि आप नए-नए व्यक्ति हो कहीं यदि आपको म्युचुअल फंड में चार-पांच समय का हो चुका है तो फिर आप इसे बढ़ाने की सोच सकते हो क्योंकि फिर आपको ज्यादा चीजों की समझ होगी जिसके कारण आपको पैसा भी ज्यादा मिलेगा क्योंकि या फिर ज्यादा पैसा निवेश करने वाले हो।
कितने समय के लिए करें म्युचुअल फंड में पैसा निवेश
इस बात का जवाब दूसरे सवाल को पूछने से मिलेगा सवाल आपको खुद से यह पूछना है कि आखिरकार आपके बैंक खाते में कितना पैसा होगा जिसके बाद में आपको पैसे के लिए नहीं सोचा होगा उदाहरण के तौर पर यदि आप ₹10000 कमाते हो तो आपके लिए एक करोड रुपए बहुत अच्छा कैपिटल होगा इसके बाद में आपको पैसे के बारे में नहीं सोचा होगा फिर आप अपने आगे की जिंदगी से कौन से जी सकते हो।
तो इस तरीके से पहले आपको मैं लक्ष्य निर्धारित कर लेना है लक्ष्य निर्धारित करने के बाद में फिर आपको यह देखना है कि आखिरकार आप कितना जोखिम ले सकते हो क्योंकि आप जितना ज्यादा जोखिम लोगों को हमें कम समय के अंदर आपका टिकट करती है जिसे पड़ेगा और जितना कम जोखिम लगे उतना ज्यादा समय लगेगा आपके कैपिटल में वैसे देखा जाए तो म्युचुअल फंड में बहुत से सुरक्षित म्युचुअल फंड ऐसे हैं।
जो कि हर वर्ष अपने निवेशकों को 20 से प्रतिशत से लेकर 25% के बीच में रिटर्न देते हैं यदि आप किसी ऐसे म्युचुअल फंड में डालते हो जिसमें आपको 25% रिटर्न मिलता है तो अगले 20 वर्षों में ₹1000 के बदले में आपके पूरे 1 करोड रुपए से ज्यादा का कैपिटल मिलने वाला है।
कितना जोखिम होता है म्युचुअल फंड के अंदर
यदि आप म्युचुअल फंड के अंदर नए-नए व्यक्ति हो तो आपको म्युचुअल फंड में ऐसे म्युचुअल फंड का चुनाव करना चाहिए जो बाजार में पिछले 10 वर्षों से बने हुए हैं क्योंकि इन म्युचुअल फंड के आगे भी सफल बने रहने की और भी ज्यादा संभावना मौजूद है एक बात याद रखिए यदि आप 20 वर्ष के लिए म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश कर रहे हो तो आपका जोखिम जीरो हो जाने वाला है क्योंकि 20 वर्ष में सभी म्युचुअल फंड में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी आपको ऐसे म्युचुअल फंड का चुनाव करना है जो पिछले 10 वर्ष से बाजार में टिका हो।