इस बैंक में FD कराने पर मिलेगा 4 लाख 14 हजार का ब्याज

 Join WhatsApp Channel
 Join Telegram Channel

यदि आपको ज्यादा निवेश के बारे में जानकारी नहीं है और आप दूसरे तरीकों में निवेश करने से घबराते हो तो अब आपको चिंतित नहीं होना है हम आपके लिए एक ऐसे बैंक को खोज कर लेकर आए हैं जिसमें यदि आप एफबी कराते हो तो उस पर आप ₹414000 का ब्याज कमा सकते हो बिना किसी झिझक के बैंक में एफडी कराने का फायदा यह होता है कि यहां पर आपको फिक्स पर गारंटीड रिटर्न मिलता है बाकी आप कहीं पर भी चल जाओ।वहां पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा इस बारे में कोई भी गारंटी नहीं होती है तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार वह कौन सा बैंक है जिसमें आप एफडी करा कर ₹414000 का ब्याज कमा सकते हो इसी के साथ में कितने रुपए की एफडी करानी होगी आपको और उस बैंक में खाता खुल आने के लिए आपको क्या करना होगा ।

कौन से बैंक में मिलेगा ₹414000 का ब्याज

वैसे तो बाजार में काफी सारे बैंक है प्राइवेट सेक्टर पर पब्लिक सेक्टर के लेकिन इनमें से हम जिस बैंक के बारे में बात करने जा रहे हैं वह पब्लिक सेक्टर की श्रेणी में आता है उस बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक है इस बैंक में यदि आपने भी कराते हो तो आपको ₹414000 का ब्याज मिलेगा लेकिन अब सवाल यहां पर यह खड़ा होता है कि आखिरकार आपको कितने रुपए की FD करानी होगी ।

₹414000 का ब्याज कमाने के लिए कितने रुपए की एफडी करनी होगी

  • कई सारे बैंक समय-समय पर नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने एफबी में काफी बदलाव करते रहते हैं वर्तमान समय में यह बदलाव पंजाब नेशनल बैंक ने किया है यदि कोई व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक में एफडी कराता है और उस एचडी में जमा रुपए दो करोड़ रुपए से कम है तो पंजाब नेशनल बैंक एफडी कराने वाले व्यक्ति को करीब 7.25 फीस जी का ब्याज देगा और वही यदि कोई सीनियर सिटीजन व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर आता है।
  • तो उस व्यक्ति को 7.75 प्रतिशत तक का रिटर्न देखने को मिलेगा पंजाब नेशनल बैंक में आप 7 दिन से लेकर कई अगले 10 वर्षों तक एफडी करा सकते हो और उस पर बढ़िया मुनाफा कमा सकते यदि कोई व्यक्ति 5 वर्ष के लिए ₹1000000 की एफडी कराता है ।
  • तो उस व्यक्ति को समय पूरा हो जाने के बाद में करीब 14 लाख 14778 रुपए मिलेंगे जिसमें से यदि मूल रुपैया हटा दिया जाए तो व्यक्ति को करीब 414778 रुपए का लाभ होगा । यानी कि 1 वर्ष का देखा जाए तो आप करें ₹80000 से ज्यादा की कमाई करोगे।

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुल आने के लिए क्या करना होगा

यदि आप ₹414000 का ब्याज पाना चाहते हो तो इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक में जाना होगा और वहां पर खाता खुला ना होगा खाता खुल आने के लिए आपको बैंक बजट करना होगा बैंक में जाते समय आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा इसी के साथ में आपको अपने माता-पिता का आधार कार्ड लेकर जाना होगा । और यदि आपके पास मार्कशीट है तो आपको उसे साथ में लेकर जाना होगा या आपको कोई ऐसा दस्तावेज लेकर जाना होगा जिसके आपका जन्म की तारीख का सत्यापन हो सके । और आपको अपने फोटो लेकर जाने होंगे आप अपने आसपास मौजूद किसी भी नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक में जाकर इन दस्तावेजों को ले जाकर खाता खुलवा सकते हो आसानी से ।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram channel Join Now

Leave a Comment

देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू , 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो सही