यदि आप भी एलआईसी के निवेशक हो तो आपको एलआईसी के इस कदम के बारे में जान लेना चाहिए अन्यथा आपको काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है एलआईसी ने वर्तमान समय में एक बहुत बड़ा अपडेट जारी किया है यदि आप लिक के निवेशक हो तो फिर आपको इस अपडेट को जान लेना चाहिए। अन्यथा आपको काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है पूरे भारत के अंदर ज्यादातर आदमी निवेश करने के मामले में एलआईसी के ऊपर भरोसा करते हैं लेकिन उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि एलआईसी ऐसा भी कदम उठा सकती है जो कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा होगा तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए LIC के उस नए अपडेट के बारे में जानते हैं
क्या है एलआईसी का नया अपडेट
- बात करें एलआईसी के नए अपडेट के बारे में तो इसे जानने के बाद में आपके होश ठिकाने नहीं रहने वाले हैं लिक काफी सारी योजनाएं वर्तमान समय में चलती है बाजार में लोगों को निवेश के माध्यम से फायदा प्रदान करने के लिए इसमें लोगों का भी फायदा होता है और कंपनी का भी फायदा होता है इन बहुत सारी योजनाओं में से एलआईसी ने एक पॉलिसी को बंद कर दिया है।
- जिसके तहत यदि आप उसे पॉलिसी के निवेशक हो तो उसमें अपने जितने भी रुपए निवेश किए हैं उन रूपों को आप आसानी से बाहर निकाल सकते हो तो फिर लिए जानते हैं कौन सी एलआईसी की योजना है जिससे बंद करने जा रही है LIC
कौन सी पॉलिसी बंद होगी एलआईसी की
- लिक में वर्तमान समय में बाजार में बहुत सारी योजनाओं का शुभारंभ कर रखा है उनमें से 1 LIC की महत्वपूर्ण निवेश योजना है उस योजना का नाम धन वृद्धि पॉलिसी है एलआईसी ने इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी पब्लिश की है एलआईसी ने ट्विटर पर यह जानकारी पब्लिश की है एलआईसी का कहना है कि 30 सितंबर के दिन LIC अपनी इस पॉलिसी को बंद करने जा रही है
- यदि आपने इस पॉलिसी के तहत निवेश किया है तो फिर आपको जल्द से जल्द इस योजना के तहत निवेश किए हुए पैसे को बाहर निकाल लेना है हालांकि आप 30 तारीख के बाद भी अपने पैसे को बाहर निकाल सकोगे लेकिन फिर इसके बाद में जो आपको ब्याज दर का मुनाफा मिलता है वह मुनाफा मिलना बंद हो जाएगा तो इसमें आपका ही नुकसान है
एलआईसी की धन वृद्धि पॉलिसी क्या है
- पहले लीक की इस योजना के तहत कोई व्यक्ति 10 वर्ष से लेकर 15 वर्ष और 18 वर्षों के लिए इसमें निवेश कर सकता था जो भी व्यक्ति इसमें निवेश करना चाहता था उसकी आयु 90 दिनों से लेकर 8 वर्ष के बीच में होनी चाहिए थी यानी कि आप अपने बच्चों के नाम पर इस योजना के तहत पहले निवेश कर सकते थे साथी इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति निवेश करता था।
- तो उसे 150000 तक के टैक्स की भी छूट मिलती थी यदि कोई व्यक्ति इस योजना के तहत निवेश करता था तो उसे व्यक्ति को कम से भी कम 125000 तक का गारंटीड रिटर्न दिया जाता था. सबसे कमल की बात तो यह थी कि व्यक्ति इस पॉलिसी के तहत लोन भी ले सकता था।
क्या LIC बंद होगी भविष्य में
यदि आप LIC के निवेशक हो तो आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि क्या कभी भविष्य में एलआईसी बंद हो सकती है तो इस सवाल का जवाब हां भी है और ना भी है देखी देखा जाए तो LIC एक कंपनी ही है हालांकि इसके बंद होने की संभावना कम है लेकिन यदि कंपनी घाटे में चल जाती है तो फिर उसे बंद होना ही पड़ता है हालांकि ऐसा होने की संभावना एक प्रतिशत है हां लेकिन भविष्य में एलआईसी अपनी पॉलिसीयों को बंद कर सकता है क्योंकि यदि उन्हें उसके तहत बाजार में अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता है तो फिर वह उन पॉलिसीयों को हटा सकता है बाजार में