Bhavantar Bhugtan Yojana : अक्सर देखा जाता है कि किसान लोग खेती तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल पाता है जिसके कारण किसान काफी ज्यादा निराश हो जाते हैं यदि आपके साथ भी ऐसी ही समस्या है तो इस खबर को जानने के बाद में आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा क्योंकि सरकार ने एक बहुत ही शानदार योजना का शुभारंभ किया है उसे योजना का नाम भावांतर भुगतान योजना रखा गया है ।
यदि कोई किसान इस योजना के तहत आवेदन करता है तो उसे किसान को उसकी फसलों का सही मूल्य मिलेगा उदाहरण के तौर पर यदि आपने अपनी फसल बेच दी है लेकिन उसके अंदर आपको कम रेट मिला है तो बाकी की रेट सरकार आपको प्रदान करेगी।
योजना के बारे में जानने के बाद में योजना से जुड़कर लाभ उठाना चाहते होंगे तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा इसके लिए आपको हमारे इसलिए को अंतिम तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा तभी आपको समझ में आएगा कि कैसे आप योजना के तहत आवेदन करके लाभ उठा सकते हो।
Bhavantar Bhugtan Yojana Latest News Updates
राज्य के जो भी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा पिछले 5 वर्षों का रिकार्ड देखा जाए तो 118 लाख से भी ज्यादा किस इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ उठा सकें हैं सबसे कमल की बात यह है कि इस योजना के तहत जो सरकार भुगतान करेगी वह भुगतान सीधा आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा जिसकी वजह से आप उसे रुपए का भी सदुपयोग कर सकेंगे यदि आपके पास में बैंक खाता नहीं है तो आपको सबसे पहले बैंक खाता खुलवा लेना है। क्योंकि आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक खाते की आवश्यकता पड़ेगी।
भावांतर भुगतान योजना के तहत आप इन फसलों को आसानी से बेच सकोगे
- खरीफ की फसलों मे समर्थन मूल्य मे आने वाली फसलें :- धान, उड़द, तुअर और मूंग
- खरीफ की फसलों मे भावांतर योजना मे शामिल फसलें :- मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल
- भवान्तर भुगतान योजना अब राज्य में कपास, मूंग, गेहूं, उड़द, बाजरा, चावल, जह्वर, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का और तूर दाल सहित 13 फसलों के लिए शुरू की गई है।
भावांतर भुगतान योजना के तहत खरीफ की फसलों का मूल्य
- सोयाबीन – 3,399 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
- मक्का – 1,700 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
- धान – 1750 रुपए प्रति क्विंटल
- धान ग्रेड ए – 1770 रुपए प्रति क्विंटल
- ज्वार हाईब्रिड – 2430 रुपए प्रति क्विंटल
- ज्वार मालडंडी – 2450 रुपए प्रति क्विंटल
- बाजरा – 1950 रुपए प्रति क्विंटल
- अरहर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
- कपास मध्यम रेसा – 5150 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
- कपास लंबा रेसा – 5450 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
- तुअर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
- उड़द – 5,600 रुपए प्रति क्विंटल
- मूँग- 6,975 रुपए प्रति क्विंटल
- मूँगफली – 4,890 रुपए प्रति क्विंटल
- तिल – 5,675 रुपए प्रति क्विंटल
- रामतिल – 5,877 रुपए प्रति क्विंटल
भावांतर भुगतान योजना के तहत रबी की फसलों का मूल्य
- लहसुन – 3200 रुपए प्रति क्विंटल (अनुमानित)
- चना – 4,400 रुपए प्रति क्विंटल
- मसूर – 4,250 रुपए प्रति क्विंटल
- सरसों – 4,000 रुपए प्रति क्विंटल
- प्याज – 8 रुपए प्रति किलो (अनुमानित)
- तुअर मॉडल रेट = 3860 रु/ कुंतल (1 से 30 अप्रैल 2018 के लिए )
- गेहूं का समर्थन मूल्य = 2000 रुपए/ क्विंटल
Bhavantar Bhugtan Yojana से प्राप्त होने वाले लाभ
- योजना के तहत किसानों को समय पर भुगतान किया जाएगा जिसकी वजह से किसान अगले मौसम की बुवाई बहुत ही आसानी से कर सकेंगे।
- यदि किसी किसान ने एसपी से कम कीमत पर अपनी फसल को भी चाहे तो बाकी की कीमत का भुगतान कि सरकार उस किसान को करेगी।
- इस योजना की वजह से सीधा रुपया किसानों के बैंक खाता में पहुंचेगी।
Bhavantar Bhugtan Yojana के तहत आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज
- केवल किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा
- इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश केवल मूल निवासियों को ही दिया जाएगा।
- जो भी किसान योजना के तहत आवेदन करना चाहता है उसके पास में समग्र आईडी कार्ड होना चाहिए।
- किसान के पास में स्वयं का चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए
- किसान के पास में स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए
- किसान के पास में स्वयं का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- किसान के पास से स्वयं का पहचान पत्र होना चाहिए
- किसान के पास में स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए
- किसान के पास में से का चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए
- किसान के पास में से का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
Bhavantar Bhugtan Yojana के तहत आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- होम पेज पर फिर आपको खरीद के विकल्प का चुनाव करना है इसके बाद में आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
- फिर यहां पर आपके करीब उपार्जन वर्ष हेतु पंजीयन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है ।
- क्लिक करने के बाद में आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर आपसे जरूरी जानकारी मांगी जाएगी उन सभी जरूरी जानकारी का आपको भर देना है।
- फिर अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।