किसी ने सही कहा है करोड़पति बनने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस दिमाग लगाने की जरूरत है यदि आप सही दिशा में अपना ध्यान केंद्रित कर पाते हो और उसे दिशा के बारे में अच्छी तरीके से जान लेते हो और समझ लेते हो तो फिर आपके लिए करोड़पति बनना बहुत आसान हो जाता है।
बस आपको थोड़ी-थोड़ी चीज मैनेज करना आना चाहिए। बस आपको हर महीने ₹3000 की बचत करनी है यह ₹3000 की बचत ही आपके लिए इतना काम कर देने वाली है जितना कि आप खुद भी अपनी पूरी जिंदगी नहीं कमा पाओगे। पूरे भारत के जितने भी अमीर आदमी है।
सब इसी फार्मूले का इस्तेमाल करते हैं और इसी की सहायता से वह अमीर बनते हैं तो आईए फिर ज्यादा देरी न करते हुए समझते हैं कि आखिरकार आपको ₹3000 लगातार निवेश करने के बदले में कैसे 4 करोड़ मिलने वाले हैं।
कैसे बनने वाले हो आप ₹3000 से अमीर
₹3000 की सहायता से अमीर बनने के लिए बस आपको कंपनी का अपने लिए इस्तेमाल करना है। आज से पहले आप कंपाउंडिंग को अपने खिलाफ इस्तेमाल कर रहे होंगे कभी आपने सोचा है कि यदि कोई व्यक्ति लोन लेता है तो वह कितने ज्यादा बुरे जाल में उलझ जाता है। व्यक्ति जितना लंबे समय के लिए लोन लेता है उतने लंबे समय में उसको ज्यादा ब्याज भरना पड़ता है।
यानी कि उसकी जेब से अतिरिक्त रुपए देने पड़ते हैं उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति 10 लख रुपए का लोन लेता है और यदि वह व्यक्ति से 5 वर्षों में चुकाना चाहता है तो व्यक्ति को उसके लिए 15 लख रुपए देने होंगे लेकिन वही यदि व्यक्ति यही 10 लाख रुपये 10 वर्ष के लिए लेता है।
- नए साल में हर महीने ऐसे करें ₹2024 की SIP, 24 सालों में 1 करोड़ के करीब पहुंच जाएगा आपका कॉर्पस
- करोड़पति बनाने वाले 8 बढ़िया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड
- निवेशको का खूब बनाएंगे पैसा यह 3 म्युचुअल फंड
तो फिर व्यक्ति को करीब करीब पूरे 25 लख रुपए देने होंगे और वहीं यदि व्यक्ति इस लोन को 15 वर्ष में चुकाना चाहता है तो फिर व्यक्ति को करीब करीब 40 लख रुपए के आसपास देने होंगे तो यानी कि जितना लंबा समय बढ़ता हुआ जाएगा उतना ज्यादा कंपाउंडिंग का असर देखने को मिलेगा तो यहीं पर ही आप उल्टा कर सकते हो।
जैसे आप लोन के लिए हर महीने किस्त भरते हो तो उसी तरीके से आप म्युचुअल फंड बाजार में हर महीने किस्त भर सकती हो इसमें लेकिन आपको उल्टा ब्याज मिलने वाला है और जितना लंबे समय के लिए आप यह किस्त भरोगे हर महीने उतना ज्यादा आपको कंपाउंडिंग के साथ में रिटर्न मिलने वाला है।
इस लोन के एग्जांपल से अब आपको पूरी कहानी समझ में आ गई होगी अब आपके अंदर इसको लेकर कोई भी सवाल नहीं बचा होगा आईए जानते हैं आपको हर महीने कितना ब्याज मिलने पर आप 30 वर्ष में 4 करोड रुपए कमा लोगे।
कैसे बनेंगे 4 करोड रुपए
4 करोड रुपए बनाने के लिए आपको बस हर दिन ₹100 बचाने हैं यदि आप ऐसा लगातार 30 वर्षों तक कर लेते हो तो आपको इतना ज्यादा कैपिटल मिलने वाला है। यानी कि आपको 1 महीने के ₹3000 बचाने हैं और इन्हें हर महीने म्युचुअल फंड में जमा करना है।
यदि आप इसे 30 वर्षों तक करते हो तो आपको चार करोड रुपए से ज्यादा कार्यक्रम मिलने वाला है म्युचुअल फंड का इतिहास देखा गया है कि इसमें 1 वर्ष के अंदर आपको कम से भी काम 15% का सुरक्षित रिटर्न मिल ही जाता है। चाहे बाजार कैसा भी चले।
ज्यादातर व्यक्ति इस बात को नहीं समझ पाते हैं जिस वजह से उनके लिए करोड़ों रुपए कमाना बहुत मुश्किल टास्क हो जाता है लेकिन यदि आप इस बात को समझ लेते हो तो आपके लिए करोड़ों रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं रहने वाली है।
यदि 30 वर्ष के लिए म्यूचुअल फंड में पैसा डालना चाहते हो तो आपको कभी भी एक म्युचुअल फंड पर दौड़ नहीं लगाना है यदि ₹3000 हर महीने म्युचुअल फंड में जमा करना वाले हो तो आपको तीन म्युचुअल फंड का चुनाव करना है और उन्हें हर महीने एक ₹1000 निवेश करने हैं। इससे कि आपका जोखिम भी काम होगा और आपको गारंटीड रिटर्न मिलने की संभावना रहेगी हो सकता है किसी वर्ष कोई म्युचुअल फंड अच्छा परफॉर्म नहीं करें लेकिन इस वर्ष को इतनी म्युचुअल फंड अच्छा परफॉर्म करेगी तो आपका उससे रिटर्न निकालता रहेगा।
इस वजह से आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलने वाला है। तो अब आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे आप ₹3000 का इस्तेमाल करके इतना ज्यादा कैपिटल इकट्ठा कर सकते हो।