Godhan Nyay Yojana : सरकार खरीद रही गोमूत्र और गोबर, जान‍िए एक लीटर के क‍ितने रुपये म‍िलेंगे आपकों

 Join WhatsApp Group
 Join Telegram Channel

Godhan Nyay Yojana : सरकार खरीद रही गोमूत्र और गोबर, जान‍िए एक लीटर के क‍ितने रुपये म‍िलेंगे आपकों – आज की यह खबर किसान साथियों के लिए बहुत ही आवश्यक होने वाली हैं। क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों की नई योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। हाल ही में, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने एनडीडीबी मृदा लिमिटेड द्वारा बिजली, गैस और जैविक खाद बनाने के लिए गोबर खरीदने वाली हैं।

क‍िसानों की आय में बढ़ोतरी होगी

  • छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व के दौरान मुख्यमंत्री ने गोमूत्र खरीदने का कार्यक्रम शुरू किया है। 
  • इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी। 
  • किसानों से चार रुपये प्रति लीटर की दर से गोमूत्र खरीदा जाएगा। 
  • इससे किसानों को अधिक पैसा कमाने में मदद मिलेगी। 

गोमूत्र का रेट 4 रुपये प्रति लीटर

  • छत्तीसगढ़ सरकार क‍िसानों से पहले से ही पशुओं के गोबर की खरीदी कर रही है।  
  • इसके ल‍िए 2 रुपये क‍िलो की दर से भुगतान क‍िया जाता है। 
  • अब सरकार ने 4 रुपये प्रति लीटर की दर से गौ-मूत्र खरीदना भी शुरू कर द‍िया है। 
  • छत्‍तीसगढ़ के बाद गोमूत्र और गोबर खरीदने की योजना को छत्‍तीसगढ़ में भी शुरू क‍िए जाने की उम्‍मीद है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा देश के अन्य राज्य भी इस योजना को अपनाने लगे हैं। 

Read More

सरकार खरीद रही गोमूत्र और गोबर

  • क‍िसानों की आय बढ़ाने के ल‍िए केंद्र और राज्‍य सरकार की तरफ से नई-नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने भैस का गोबर खरीदने की बात कही थी। 
  • उन्‍होंने कहा था क‍ि एनडीडीबी की सब्सिसिडयरी कंपनी एनडीडीबी मृदा लिमिटेड किसानों के पशुओं का गोबर खरीदकर उससे बिजली, गैस और जैविक खाद आद‍ि बनाएगी।

Leave a Comment

बेटी है अनमोल और शगुन योजना लक्षित वर्गों को दे रही ताकत, शगुन योजना के तहत 229 महिलाओं को दी 70 लाख की राशि