जिन व्यक्तियों ने सीधा शेयर बाजार के अंदर पैसा डाला था तो यकीन मानिए 2019 के बाद का जो उन्हें बाजार में गिरावट देखने को मिली है उसके बाद में वह कभी भी शेयर बाजार के अंदर पैसा डालने की हिम्मत नहीं करेंगे क्योंकि इस 1 वर्ष के अंदर लोगों का पैसा करीब आधा हो चुका था जिससे कि लोगों के दिमाग में गलत धारणा बैठ चुकी है लेकिन आप इस गिरावट से बच्चे हुए और फिर भी शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हो तो म्युचुअल फंड काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
आपके लिए क्योंकि इसमें आपको रिटर्न भी तब्बू तोड़ देखने को मिलता है जैसे बाजार में गिरावट होती है इतना इसमें आपका नुकसान कभी भी नहीं होगा म्युचुअल फंड वापस से रिकॉर्ड हो जाते हैं लेकिन इसको उड़ाने में काफी ज्यादा समय लगता है।
क्योंकि म्युचुअल फंड के अंदर एक दो कंपनी की नहीं बल्कि 50 से ज्यादा कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं जिसके कारण इनमें फटाफट तेजी से रिकवरी देखने को मिलती है। भाई जानते हैं कि आखिरकार किस तरीके से आप अपने म्युचुअल फंड का पोर्टफोलियो बना सकते हो जिसमें आपको रिटर्न भी तगड़े मिलेंगे और जोखिम भी कम रहेगा।
कैसे बनाएं म्युचुअल फंड का पोर्टफोलियो
म्युचुअल फंड का पोर्टफोलियो बनाते समय आपको उसे स्थिति का विश्लेषण कर लेना चाहिए कि जब बाजार में गिरावट होगी तो फिर आपको कितना घाटा हो सकता है उदाहरण के तौर पर यदि आप केवल ऐसे म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालते हो जो केवल बड़े केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों में पैसा निवेश करते हैं तो इनमें गिरावट के समय आपको ज्यादा घटाव नहीं होगा।
लेकिन वही आपका पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ेगा भी नहीं क्योंकि इसमें यदि आप निवेश करोगे तो आपको एक वर्ष में काम से भी काम 15% तक के आसपास का रिटर्न मिल पाएगा तो आप पूरा पैसा यदि इसमें लगते हो तो आपको काम ही रिटर्न मिलेगा लेकिन वही यदि आप इसकी जगह दूसरी रणनीति अपना लेते हो तो फिर आपका पैसा भी काफी तेजी से बढ़ेगा और उसमें जब बाजार में गिरावट होगी तो आपका नुकसान भी ना के बराबर रहेगा।
- हर 4 साल में डबल किया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
- ज्यादा लोग इस म्युचुअल फंड के अंदर लगा रहे हैं पैसा
- Ayushman Card- अपने मोबाइल फ़ोन से घर बेठे बना सकते है आयुष्मान कार्ड, जाने पूरी प्रक्रिया
आपको कभी भी एक क्रांतिकारी के म्युचुअल फंड के अंदर पैसा नहीं डालना है आपको हमेशा दो म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालना है पहले आपको ऐसा म्युचुअल फंड ढूंढना है जो की बड़ी केपीटलाइजेशन वाली कंपनी में पैसा डालता हो और दूसरा आपको ऐसा म्युचुअल फंड ढूंढना है जो कि मिड केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों में पैसे डालता हूं इस तरीके से यदि आप अपना पोर्टफोली बनाओगे।
तो यकीन मानिए जब बाजार में गिरावट होगी तो आपसे कैपिटल पर ज्यादा नुकसान नहीं होगा लेकिन वही जब बाजार में तेजी होगी तो आपका कैपिटल काफी तेजी से बढ़ेगा क्योंकि गिरावट के समय में मिड केपीटलाइजेशन वाले स्टॉक फटाफट रिकॉर्ड हो जाते हैं जिसकी वजह से आपका पोर्टफोलियो वापस लाइन पर आ जाएगा।
लेकिन ज्यादातर व्यक्ति इस तरीके से कभी भी अपना पोर्टफोलियो नहीं बनाते हैं वह हमेशा एक ही तरह के म्युचुअल फंड में अपना सारा पैसा लगा देते हैं यदि आप सारा ही पैसा लार्ज कैप में डालोगे तो खराब बात ही होने वाली है कि आपको बस मुनाफा कम होगा लेकिन वही जोखिम भी आपका काम रहेगा लेकिन वही यदि आप इसे बनाओगे तो आपका कैपिटल जहां 5 वर्ष में डबल होगा तो वह दो से तीन वर्ष के समय अवधि के अंदर ही दो गुना हो जाएगा इसका लंबे समय पर काफी ज्यादा असर देखने को मिलेगा
तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपने जान लिया है कि आखिरकार कैसे आप म्युचुअल फंड में पोर्टफोलियो बना सकते हो जिसमें आपका जोखिम भी काम रहेगा और आपको रिटर्न भी ताबड़तोड़ मिलेगा।