एक्सपर्ट लोग कभी भी आपको म्युचुअल फंड के इस कल सच के बारे में नहीं बताने वाले हैं ज्यादातर व्यक्ति म्युचुअल फंड के अंदर निवेश तो करना शुरू कर देते हैं लेकिन उन्हें इस बात के बारे में पता नहीं होता है कि आखिरकार म्युचुअल फंड में उनको कौन-कौन से जोखिम का सामना करना पड़ सकता है।
यदी आपने अभी तक केवल म्युचुअल फंड के फायदे ही फायदे के बारे में सुना है म्युचुअल फंड के नुकसान के बारे में नहीं सुना है तो फिर आप सही जगह पर आ चुके हो क्योंकि यहां पर हम आपको म्युचुअल फंड से जुड़े कुछ अनसुने राज के बारे में बताने वाले हैं।
म्युचुअल फंड से जुड़े जोखिम
यदि आप म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करने जा रहे हो तो आपको एक बात को समझ लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना है वर्तमान समय में ज्यादातर व्यक्ति स्मॉल कैप म्युचुअल फंड के अंदर पर निवेश करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि बीते समय में इन्होंने 1 वर्ष के अंदर अपने निवेशकों को 50% के आसपास तक का रिटर्न दिया है जिसकी वजह से ज्यादातर व्यक्ति उनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
- PPF या Mutual Fund : जल्दी करोड़पति बनने के लिए कौन सा सही रास्ता चुने
- FD का बाप निकला ये 5 Felxi Cap म्युचुअल फंड , 1 साल में दिया 20 से 30% का रिटर्न
- म्युचुअल फंड अलर्ट : सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेशको को दी चेतावनी
लेकिन म्युचुअल फंड के इन तथ्यों से लोग अनजान हैं यदि आपका लक्ष्य है कि आप मात्र 1 वर्ष के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हो तो फिर आपका कैपिटल बढ़ाने की जगह उल्टा 60% तक गिर भी सकता है ऐसा हम नहीं बाजार के पिछले रिकॉर्ड बता रहे हैं देखिए बाजार में गिरावट आती है लेकिन यह गिरावट कब आएगी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है यदि आप 1 वर्ष से का नजरिया बनाकर म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हो और एक वर्ष बाद में यदि उसे पैसे को बाहर निकलते हो।
तो आपको 60% तक नुकसान झेलना पड़ सकता है वही लेकिन यदि आप 3 वर्ष के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हो तो आपकी कैपिटल पर 5% तक का जोखिम रहने वाला है। यानी कि इससे एक बात समझ में आ जाती है कि आप जितना लंबे समय के लिए निवेश करोगे उतना ही आपके कैपिटल पर कम जोखिम होने वाला है। तो इससे बचने के लिए आप यह समझ सकते हो कि यदि आप काम से भी काम 10 वर्ष के लिए म्यूचुअल फंड के अंदर निवेश करते हो तो फिर आपके पैसे पर बिल्कुल भी जोखिम नहीं रहने वाला है।
आपको बाजार की तुलना में काफी अच्छे रिटर्न मिलेंगे जहां लार्ज कैप फंड 1 वर्ष में 12% तक का रिटर्न देते हैं तो वही आप इस तरह के म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करके एक वर्ष में करीब 20% तक का रिटर्न बना सकते हो जो की काफी ज्यादा होता है।
क्यों होता है स्मॉल कैप म्युचुअल फंड ज्यादा रिस्की
स्मॉल कैप फंड इस वजह से ज्यादा रिस्की होते हैं क्योंकि एक्शन का मार्केट केपीटलाइजेशन काफी कम होता है जिसकी वजह से बाजार में यदि उनकी कोई खबर आती है तो जिसकी वजह से हमें तेजी से खरीददारी और तेजी से बिकवाली होती है।
जिसकी वजह से इनमें निवेश करने वाले व्यक्तियों के ऊपर जोखिम ज्यादा बढ़ जाता है वही जो एक छोटी कंपनियां होती है तो उनकी खबरें भी ज्यादा बाहर नहीं होती है उनकी बहुत कम जानकारी बाहर मौजूद होती है।
जिसके चलते भी आपको पूरी सही खबर पता नहीं चल पाती है। यह मुख्य तीन कारण होते हैं जिसकी वजह से स्मॉल के म्युचुअल फंड ज्यादा रिस्की हो जाते हैं जैसे-जैसे आप बड़े म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करोगे तो उतना ही आपका जोखिम कम होता जाएगा और इतना ही आपका रिटर्न कम होता हुआ जाएगा। यदि म्युचुअल फंड के जोखिम को आपको काम करना है।
तो उसका एक ही रास्ता है कि आपके यहां पर हो सके तो कम से भी काम 10 वर्ष के लिए निवेश करना है यदि आप इतने समय के लिए निवेश करते हो तो फिर जो आपकी कैपिटल पर जोखिम रहने वाला है वह जोखिम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।