Best Lumsum Mutual Fund : यदि आपके पास में ज्यादा कैपिटल है। और आप एक साथ ही निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हो। तो बिल्कुल भी आपको चिंतित नहीं होना है। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पांच शानदार म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं।
जहां पर आप लाखों में एक साथ रुपया डाल सकते हो। और वहां पर जोखिम भी आपका ना के बराबर रहने वाला है। ऐसा हमारा नहीं ऐसा विशेषज्ञों का कहना है। तो आईए फिर ज्यादा देरी न करते हुए एक-एक करके उन पांच म्युचुअल फंड के बारे में जानते हैं।
साथ यह भी जानते हैं कि यदि उसे म्युचुअल फंड के अंदर अपने अपने ₹100000 निवेश किए हो। ते 10 वर्ष की अवधि के लिए तो उसे समय के दौरान आपको कितना रिटर्न मिलता।
₹100000 निवेश करने के लिए पांच सबसे सुरक्षित म्युचुअल फंड
इस आर्टिकल में नीचे हम आपको इस म्युचुअल फंड का नाम बताएंगे। साथ यह भी बताने वाले हैं। कि उसे म्युचुअल फंड में देते समय में कितना रिटर्न दिया है। इसी के अलावा यह भी बताने वाले हैं। कि यदि उसे म्युचुअल फंड के अंदर अपने निवेश किया होता तो आपको कितना रिटर्न मिलता।
1 Mirae asset Elss Tax Saver :-इस म्युचुअल फंड ने भी बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बात करें म्युचुअल फंड के बीते समय के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 3 वर्ष में करीब 20.76% का रिटर्न दिया है।
इस रिटर्न के हिसाब से देखा जाए तो यदि कोई व्यक्ति इस म्युचुअल फंड के अंदर 10 वर्ष के लिए पैसा निवेश करता तो व्यक्ति के ₹100000 के करीब 6 लाख रुपए बन जाते।
2 DSP Elss Tex Saver fund :- इस म्युचुअल फंड ने भी बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। देखा जाए तो म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को करीब 23% का रिटर्न दिया है।
- गरीबी को दूर करने वाले 18 म्युचुअल फंड
- मिल गये 1500 को 1 करोड़ बनाने वाले 20 म्युचुअल फंड
- Mutual Fund : 5 साल में 5 गुना करने वाले 10 म्युचुअल फंड
बीते 3 वर्षों में यदि इस म्युचुअल फंड के अंदर आप ₹100000 निवेश करते अगले 10 वर्ष के लिए और यह म्युचुअल फंड ऐसे ही प्रदर्शन करता रहता तो आपके करीब 8.18 लाख रुपए मिलते।
- गरीबी को दूर करने वाले 18 म्युचुअल फंड
- मिल गये 1500 को 1 करोड़ बनाने वाले 20 म्युचुअल फंड
- Mutual Fund : 5 साल में 5 गुना करने वाले 10 म्युचुअल फंड
3 Quant tax plan :– इस म्युचुअल फंड ने भी बीते दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। देखा जाए तो म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में, तो म्युचुअल फंड ने अपने निवेश को को करीब 34.82% का रिटर्न दिया है।
यदि ऐसा ही रिटर्न म्युचुअल फंड लगातार 10 वर्षों तक देता है। तो इसमें यदि आप ₹100000 निवेश करते तो वह करीब पूरे 15 लख रुपए बन जाते।
4 Kotak Elss Tax Saver Fund :- इस म्युचुअल फंड ने भी बीते दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को करीब 2156% का रिटर्न दिया है।
इस हिसाब से देखा जाए तो यह म्युचुअल फंड यदि लगातार ऐसे ही प्रदर्शन करता रहता। तो इस म्युचुअल फंड में यदि आप एक लाख रुपये निवेश करते तो उसके बदले में आपके करीब 7 लाख रुपए मिलते ।
5 Bandhan Elss Tax Saver Fund :- इस म्युचुअल फंड मैं भी बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। देखा जाए म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड में अपने निवेशकों को 3 वर्ष में करीब 26.5% का रिटर्न दिया है।
यदि ऐसा ही रिटर्न म्युचुअल फंड लगातार अगले 10 वर्षों तक देता है। और यदि आप इसमें ₹100000 निवेश करते हो तो उसमें आपके करीब 10 लख रुपए मिलने की संभावना है।
म्युचुअल फंड में होगी टैक्स की बचत
यदि इस म्युचुअल फंड में आप निवेश करते हो। तो आपको दो फायदे होने वाले हैं। पहले तो इसमें आपकी टैक्स की बचत भी होने वाली है। साथ ही आपको अच्छा रिटर्न भी मिलने वाला है। इन म्युचुअल फंड की बस एक विशेष बात यह है कि उनके अंदर यदि आप अपना पैसा निवेश करोगे।
तो 3 वर्ष के लिए इसमें आपका पैसा पूरी तरीके से अनलॉक रहने वाला है। आप तीन वर्ष तक अपना पैसा बाहर नहीं निकल पाओगे। उसके बाद में आप अपना पैसा बाहर निकाल सकते हो।
म्युचुअल फंड के जोखिम को कम करें
यदि आप कभी भी अपना पैसा निवेश करने जा रहे हो। तो आपको यह गलती नहीं करनी है। जो ज्यादातर व्यक्ति करते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप ₹300000 निवेश करना चाहते हो। तो आपको कम से भी कम तीन अलग-अलग म्युचुअल फंड का चुनाव करना चाहिए।
आप देख सकते हो। कि किन म्युचुअल फंड में बीते 3 वर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि आने वाले 3 वर्षों में म्युचुअल फंड अच्छा परफॉर्म करेंगे।
तो आप उनमें निवेश कर सकते हो। इस तरीके से यदि कोई म्युचुअल फंड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पता है।
कोई म्युचुअल फंड कम रिटर्न भी देता है। तो भी उससे आपको ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। और इस तरीके से आप अपना जोखिम भी काम कर सकते हो।
तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपने जान लिया है। कि आखिरकार ऐसे कौन सी म्युचुअल फंड है। जिनमें आप निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
वहीं यदि आप इसे भी ज्यादा सुरक्षित म्युचुअल फंड के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हो फिर हम उसे पोस्ट की तैयारी करेंगे।