Government Schemes For Students : अब छात्रों की हर समस्या होगी जड़ से खत्म , भारत सरकार ने शुरू की विद्यार्थियों के लिए कई सारी योजनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Government Schemes For Students : भारत में कई सारे युवा छात्र है जो कि बढ़िया पढ़ाई करना चाहते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बनवाना चाहते हैं लेकिन छात्रों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह आ जाती है कि उन्हें या तो पैसों की वजह से अपने इरादे बदलने पड़ जाते हैं या किसी दूसरी समस्या की वजह से अपने इरादे बदलने पड़ जाते हैं लेकिन अब आपको अपनी पढ़ाई को लेकर जो इरादा है उसे नहीं बदलना होगा आपने जो पढ़ाई के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है आप उस लक्ष्य को पा लोगे क्योंकि भारत सरकार ने छात्रों के लिए काफी सारी योजनाओं का शुभारंभ किया है

ज्यादातर छात्र इन योजनाओं का लाभ इस वजह से नहीं उठा पाते हैं क्योंकि उनके पास में इन योजनाओं की जानकारी नहीं होती है यदि एक बार आपको पता लग जाएगी आपको कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल सकता है सरकार के द्वारा तो फिर आप आसानी से अपनी पढ़ाई लिखाई कर सकोगे और जो आपने अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करा है आप उस लक्ष्य तक पहुंच सकोगें। तो आइए फिर जानते हैं कि भारत सरकार ने कौनसी आपके लिए योजनाएं चला रखी है

छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना

  1. सर्व शिक्षा अभियान योजना
  2. मिड डे मील योजना
  3. महिला सखिया योजना
  4. SPQEM योजना इस योजना के तहत बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराई जाती है ।

दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना

  • राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
  • गर्ल हॉस्टल योजना
  • राष्ट्रीय इंसेंटिव योजना इस योजना का लाभ दसवीं कक्षा की लड़कियों को मिलेगा ।
  • विकलांग छात्रों के लिए स्पेशल योजना
  • वोकेशनल एजुकेशन स्कीम
  • मेरिट स्कॉलरशिप योजना
  • राष्ट्रीय स्कीम योजना
  • स्पेशल मेरिट योजना ।

उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना

  • Scheme of Apprenticeship Training
  • National Scholarships
  • Post-Doctoral Research Fellow (Scheme)
  • Junior Research Fellowships for biomedical sciences
  • All India Council for Technical Education Scholarships
  • Department of Science and Technology grants and fellowships
  • DST’s Scholarship Scheme for Women Scientists and Technologists
  • Biotechnology fellowships for doctoral and postdoctoral studies by DBT
  • Scholarships /Awards at Undergraduate & Postgraduate level in various science courses at the University of Delhi
  • Sports Authority of India promotional schemes
  • Empowerment of Persons with Disabilities Schemes / Programmes
  • Scholarship Schemes for ST Students by Ministry of Tribal Affairs
  • Post-matric Scholarships for SC /ST students
  • Scholarships for Minority Students

भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजना जिनसे छात्रों की कमाई होगी

  • PG Scholarhsip Programme,
  • National Docotoral Fellowship ( NDF ),
  • Pragati Schlarship Scheme,
  • Saksham Scholarhsip Scheme,
  • Prerana Scheme ( For SC and ST Students Who Are Preparing For Higher Education ),
  • Samriddhi Scheme ( For SC and ST Students Who Are Preparing For Setup Their Startup ),
  • Support to Students for Participating in Competition Abroad (SSPCA),
  • Prime Minister’s Special Scholarship Scheme (PMSSS),
  • AICTE INAE Grant Scheme.
  • M.Tech Projects as Internship with MSMEs and
  • Smart India Hackathon Etc.

इन सभी छात्रों से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आप को AICTE की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर जाने के बाद में आप इन सभी के लिए आवेदन कर सकोगे ।

भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही टेक्निकल एजुकेशन योजना

  • Sub-Mission on Polytechnics under the Coordinated Action for Skill Development
  • Scheme of Apprenticeship Training
  • Support For Distance Education & Web Based Learning (NPTEL)
  • Indian National Digital Library in Engineering, Science & Technology (INDEST-AICTE) Consortium
  • National Programme of Earthquake Engineering Education (NPEEE)
  • Technology Development Mission
  • Direct Admission of Students Abroad
  • Scheme for Upgrading existing Polytechnics to Integrate the Physically Disabled in the mainstream of Technical and Vocational Education और
  • Setting up 20 new IIITs आदि

यदि आप भारत के निवासी हो तो आसानी से आप इन योजनाओं के तहत आवेदन कर सकते हो और लाभ उठा सकते हो और यदि आप किसी योजना के तहत काम करना चाहते हो या इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हो तो उसके लिए आप की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए बाकी आप जैसे ही वहां से आवेदन करोगे तो वहां से आपको उसके लिए समस्त दस्तावेजों की जानकारी मिल जाएगी और साथ ही आपको उसके लिए जरूरी योग्यता की जानकारी मिल जाएगी तो आपको इसके बारे में निराश नहीं होना है यदि आप इन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment