Mutual Fund Investment : यदि आप पैसा निवेश करने के लिए कोई सुरक्षित तरीका ढूंढ रहे हो जिसमें आपको ज्यादा रिटर्न मिल सके तो आपको इस म्युचुअल फंड के ऊपर नजर डाल लेनी चाहिए वैसे आप सीधा शेयर बाजार में अपना पैसा लगाते हो तो वहां पर आपको काफी ज्यादा जोखिम देखने को मिलता है क्योंकि हाल फिलहाल में शेयर बाजार में अच्छा रिटर्न दिया है ।
निवेश को को लेकिन फिलहाल इसके अंदर गिरावट देखने को मिली है जिसकी वजह से इसके अंदर निवेश किया है उन्हें थोड़ा नुकसान हुआ है लेकिन वही यदि बात करें इस म्युचुअल फंड के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है।
अपने निवेशकों को म्युचुअल फंड की शुरुआत 1999 में हुई थी तब से लेकर अब तक हर वर्ष म्युचुअल फंड लगातार अपने निवेश को को बढ़िया रिटर्न दे रहा है तो आई फिर ज्यादा तेरी ना करते हुए इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में जानते हैं और जानते हैं कि आखिरकार ऐसा कौन सा म्युचुअल फंड है जो अपने निवेश को को इतना ज्यादा पैसा बांट रहा है।
कितना दिया म्युचुअल फंड ने रिटर्न
इतना पैसा यदि आप खुद निवेश करते तो आप कभी इतना ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते लेकिन जितना इस म्युचुअल फंड ने आपको दिया है उसे जानने के बाद में आपको यकीन नहीं होगा यदि 24 वर्ष पहले किसी व्यक्ति ने इस म्युचुअल फंड के अंदर एक मुफ्त₹100000 लगाए होते तो उसे व्यक्ति को करीब 29 लाख रुपए मिले होते। इस म्युचुअल फंड ने काफी तगड़ा रिटर्न दिया है।
- देख लो RD का जादू, मात्र 100 रुपए के खाते से बन गए 24 लाख रुपए
- PPF Scheme: पैसे की फुल गारंटी, 500 रुपये जमा करने पर बन जाएंगे लखपति, नहीं लगेगा टैक्स
- SIP New Plan : देख लो SIP का जादू, मात्र ₹4000 बन जाएंगे 10 लाख रुपए
अपने निवेश को को हिसाब से तुम्हें करें तो उसने निफ्टी को भी आउट परफॉर्म किया है। इस दौरान निफ्टी का गर देखे तो यह करीब 13.48 प्रतिशत के आसपास है लेकिन वही इस म्युचुअल फंड का देखे तो यह करीब 15% से भी ज्यादा है। सबसे कमल की बात यह है जिस व्यक्ति ने भी इसके अंदर निवेश किया होगा तो उसे अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिला होगा।
और वह भी बहुत कम जोखिम के अंदर। यदि कोई व्यक्ति इस म्युचुअल फंड के अंदर हर महीने ₹10000 जमा करता लगातार 24 वर्ष तक तो इस व्यक्ति को अब तक करीब 2.8 करोड रुपए मिल जाती यानी कि लगभग व्यक्ति को तीन करोड रुपए का आसपास रिटर्न मिलता है और इस पर व्यक्ति को करीब करीब 16% से भी ज्यादा की दर से मिलता।
फंड कौन सी जगह करता है पैसा
बात करें इस फंड के पैसा निवेश करने के बारे में तो यह फंड अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों निवेशकों का पैसा लार्ज कैप में भी निवेश करती है , वहीं मिडिल केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों में भी निवेश करती है इसके अलावा स्मॉल केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों में भी निवेश करती है कंपनी का एक्सपोजर देखा तो यह करीब 90% है और फिर बाकी कंपनियों में पांच-पांच प्रतिशत निवेश करती है।
बात करें कंपनी के स्टॉक सुनने के पैटर्न के बारे में तो कंपनी स्टॉक योजना टॉप डाउन का उपयोग करती है और वही बट अप अप्रोच का भी उपयोग करती है इन दोनों ही रणनीतियों की सहायता से कंपनी स्टॉक का सिलेक्शन करती है कंपनी किसी खास सेक्टर को अच्छा महत्व नहीं देती है।
कंपनी ना ही तो पावर ना ही टेलीकॉम और ना ही फोटो और तेल में ज्यादा पैसा निवेश करती वहीं जहां बात करें पोर्टफोलियो के डेट साइड के बारे में तो कंपनी फंड सरकार अर्ध सरकारी एजेंसी और अच्छी तरीके से रिसर्च किए गए कॉर्पोरेट प्रतिभूतियों द्वारा जिन कंपनियों का चुनाव किया जाता है उनमें निवेश करती है।
कौन से फंड में मिलेगा ज्यादा रिटर्न
थिस म्युचुअल फंड ने आपको इतना ज्यादा रिटर्न दिया है बहुत कम समय में उसे म्युचुअल फंड का नाम आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल इक्विटी एवं डेट फंड है यह एक तरीके का हाइब्रिड फंड है जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है हाइब्रिड फंड हर तरह की केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों मैं पैसा डालता है जिससे कि उनके निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिलता है।
म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करें
म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपके पास में आपका आधार कार्ड होना चाहिए और आपका पैन कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस में लिंक होने चाहिए और आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए फिर उसके बाद में आप किसी भी बढ़िया ब्रोकर को ढूंढ सकते हो और वहां पर जाकर अपना पैसा निवेश कर सकते हो । इस तरीके से आप आसानी से म्युचुअल फंड में पैसा निवेश कर सकते हो।