वर्तमान समय में लोगों के दिमाग में एक मानसिकता बनी हुई है वह मानसिकता यह है कि यदि लोगों को रिकॉर्ड होना है तो उसके लिए उन्हें करीब करीब जिंदगी के 60 वर्ष की आयु तक काम करना होगा तभी जाकर वह रिटायरमेंट ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है यदि आप सही उम्र में सही तरीके से पैसों की प्लानिंग करने लग जाओ तो यकीन मानिए आप 40 वर्ष की आयु में ही रिटायरमेंट ले सकते हो।
इसके बाद में आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है फिर भी आपके घर में पैसा आता रहेगा और आपका खर्चा चलता रहेगा । तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इस बात को समझते हैं कि आखिरकार कैसे आप 40 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट ले सकते हो।
40 की उम्र में रिटायरमेंट लेने का फार्मूला
यदि आपको 40 कमरे में रिटायरमेंट लेना है तो यकीन मानिए आपको बढ़िया काम भी करना होगा आपके पास में पैसा होना चाहिए इस पैसे को आप म्युचुअल फंड में लगा सकते हो म्युचुअल फंड में जब आप इस पैसों को निवेश करना शुरू करोगे तो अगले कुछ वर्षों तक आपको लगातार यही करना है फिर एक समय ऐसा आएगा जब आपके पास में करोड़ों रुपए का पड़ेगत्रित हो जाएगा फिर इसके बाद में आपको कार्य करने की जरूरत नहीं रहेगी।
यदि आप म्युचुअल फंड का नाम पहली बार सुन रहे हो तो आपके अंदर ही सवाल होगा कि आखिरकार म्युचुअल फंड कैसे काम करता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालते हो तो इस पेज को किसी विशेष क्षेत्र के द्वारा शेयर बाजार के अंदर निवेश किया जाता है फिर शेयर बाजार में से जो रिटर्न निकलता है वह आपको दे दिया जाता है।
- इन तीन म्युचुअल फंड ने लोगो पर की पैसों की बरसात
- प्रधानमंत्री देंगे बिना गारंटी के 50000 लोन
- बिना जोखिम के इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को दिया 40% का रिटर्न
- हर महीने ₹300 की बचत करके 1 एक करोड रुपए से ज्यादा का बैंक बैलेंस बनाओ
- अगले 3 साल में पैसों की बारिश करने वाले पांच शानदार म्युचुअल फंड
- एसबीआई का ये म्युचुअल फंड भरेगा पैसों की तिजोरी
- ₹10000 की नौकरी करने वाला भी व्यक्ति बनेगा अब करोड़पति म्युचुअल फंड से
उदाहरण के तौर पर आप म्युचुअल फंड के अंदर पैसा जमा करना शुरू करते हो तो पहले वर्ष में जो आपको रिटर्न मिलेगा वह आपके बोल कैपिटल में जुड़ जाएगा और फिर उसके दूसरे वर्ष आपको उसे ब्याज पर और उसे मूल कैपिटल पर रिटर्न मिलेगा जिसकी वजह से आपका पैसा इतना ज्यादा बढ़ता हुआ जाएगा।
40 की उम्र में रिटायरमेंट लेने के लिए कितना पैसा जमा करना होगा म्युचुअल फंड में
यदि आप 40 वर्ष की आयु में म्युचुअल फंड से रिटायरमेंट लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको हर महीने कुछ पैसे जमा करने होंगे आपको हर महीने कम से भी काम ₹6000 म्युचुअल फंड के अंदर जमा करने होंगे लगातार अगले 15 वर्षों तक इस पर यदि आपको हर वर्ष 24% का रिटर्न निकलता है तो अगले 15 वर्ष के बाद में आपका यह कैपिटल बढ़कर करीब 1 करोड रुपए तक हो जाएगा फिर इसके बाद में आप इन पैसों को बाहर निकाल सकते हो आपकी जानकारी के लिए बता दें म्युचुअल फंड में आप जब चाहो तो पैसा बाहर निकाल सकते हो।
इसकी कोई भी सीमा निर्धारित नहीं करी गई है हां लेकिन यदि आप लंबे समय तक रुकते हो तो आपको लंबे समय में काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिलने वाला है।
कौन से म्युचुअल फंड में करें निवेश
म्युचुअल फंड के बारे में सुनने के बाद में आपने मेरे सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिरकार फिर से म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दीजिए आप म्युचुअल फंड के अंदर पैसा निवेश करना चाहते हो तो वह आपको पहले म्युचुअल फंड के बारे में अच्छी तरीके से समझ लेना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कहीं तरीके के म्युचुअल फंड होते हैं।
इन म्युचुअल फंड के हिसाब से ही आपको अलग-अलग तरीके का रिटर्न मिलता है सबसे अच्छे इक्विटी म्युचुअल फंड जाने जाते हैं इसके अंदर आपको रिटर्न भी अच्छे मिलते हैं तो जोखिम भी ज्यादा होता है इक्विटी म्युचुअल फंड में भी तीन तरह के म्युचुअल फंड होते हैं लार्ज कैप म्युचुअल फंड मिड कैप म्युचुअल फंड और स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्मॉल कैप म्युचुअल फंड के अंदर आपको काफी तगड़ा और काफी शानदार रिटर्न मिलने की संभावना होती है। लेकिन इनसे जुड़े कुछ जोखिम भी हो सकते हैं।
आपको कभी भी एक म्युचुअल फंड के अंदर सारा पैसा निवेश नहीं करना है आपको अपने पोर्टफोलियो में काम से कम 2 से 3 म्युचुअल फंड को जोड़ना चाहिए इससे आपके पोर्टफोलियो पर जोखिम काफी हद तक कम रहेगा।
तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में हमने जान लिया है कि आखिरकार कैसे आप 40 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट ले सकते हो म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालकर।