यदि आपको म्युचुअल फंड के बारे में पता चल चुका है तो आपको एक बात जरूर समझ में आ गई होगी कि यदि म्युचुअल फंड से लखपति या करोड़पति बनना है। तो इसके लिए आपको पहले म्युचुअल फंड में लाखों रुपए डालना होगा लेकिन लाखों रुपए डालने की ज्यादा लोगों की हैसियत नहीं होती है जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
लेकिन इस आर्टिकल के अंदर हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके माध्यम से यदि मात्र ₹500 बचा कर हर महीने म्युचुअल फंड में डालोगे तो यकीन मानिए इसे आप लंबे समय में काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
इतना आप किसी भी काम को करके नहीं कमा सकोगे तो आईए फिर ज्यादा देरी न करते हुए उसे म्युचुअल फंड के तरीके के बारे में जानते हैं जिससे कि आप इतना अच्छा और इतना बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो आने वाले समय में।
कैसे बनेंगे म्युचुअल फंड से करोड़पति
म्युचुअल फंड से करोड़पति बनने के दो रास्ते हैं या तो आप एक साथ म्युचुअल फंड में लाखों रुपए डाल सकते हो और दूसरा रास्ता यह है कि आप हर महीने कुछ ₹500 से लेकर ₹1000 की बचत करके नहीं म्युचुअल फंड में डाल सकते हो ऐसा करने से असर यह होगा कि आने वाले समय में आप आसानी से करोड़पति बन सकोगे और अपने वित्तीय लक्षण को हासिल कर सकोगे। म्युचुअल फंड में जब भी एक साथ पैसा डालते हो तो उसमें जो बाजार में उतार-चढ़ाव होता है उसका आपके पैसे पर काफी ज्यादा असर पड़ता है लेकिन वही जवाब म्युचुअल फंड में एक साथ पैसा डालते हो।
तो फिर आपके पैसे पर इतना ज्यादा असर नहीं पड़ता है क्योंकि म्युचुअल फंड में आप हर महीने पैसा निवेश कर रहे होते हो तो आपने पैसा बाजार में उस में भी निवेश किया होता है जब बाजार में गिरावट होती है जिसकी वजह से आपको इतना ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ता है।
कौन से म्युचुअल फंड से जल्दी बनेंगे करोड़पति
वैसे तो बाजार में कहीं सारी म्युचुअल फंड हाउस है लेकिन वर्तमान समय में एक नया म्युचुअल फंड का शुभारंभ किया गया है इस म्युचुअल फंड का नाम बजाज फाइनेंसर मिड एवं लार्ज कैप म्युचुअल फंड है यदि आप इसके अंदर पैसा डालते हो तो आपके पैसे को बड़ी कंपनियों मे और थोड़ी छोटी कंपनियों में निवेश किया जाएगा इससे आपके पैसे पर रिटर्न मिलने की काफी अच्छी संभावना है यदि आप इसमें पैसा डालते हो।
तो यकीन मानिए आप आसानी से करोड़पति बन सकते हो यदि आप ₹500 हर महीने डिपॉजिट करते हो और यदि आप लगातार ऐसा 25 वर्षों तक कर लेते हो तो आपके पास में करीब 50 लाख से ज्यादा का फंड एकत्रित हो जाएगा यदि आप ₹500 हर महीना जमा करोगे तो इसे आप एक वर्ष के अंदर ₹6000 10 वर्ष के अंदर ₹60000 20 वर्ष के अंदर 120000 रुपए और वही 25 वर्ष में करीब 180000 रुपए जमा करोगे लेकिन इसके बदले में आपके पूरे करीब 50 लख रुपए का रिटर्न मिलेगा लंबे समय में।
- अब मिडिल क्लास के लिए घर बनाना, खरीदना होगा आसान, जानें वित्त मंत्री ने की कौन सी योजना की घोषणा
- Post Office की तगड़ी स्कीम में 5 साल तक करें निवेश, मेच्योरिटी पर मिलेंगे 13 लाख 26 हजार रुपये
- गरीब को अमीर बनने वाले 10 म्युचुअल फंड₹10000 के बदले में दिया 13 लाख का रिटर्न
यदि आपके पास में कमाई का कोई दो ही दूसरा ऑप्शन नहीं है तो म्युचुअल फंड आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है लेकिन यहां पर भी आपको थोड़ा दिमाग लगाना है आपको केवल एक ही म्युचुअल फंड के अंदर अपने जीवन की सारी जमा पूंजी नहीं वेस्ट नहीं करनी है आप यदि ₹500 और ₹500 यानी की ₹500 की एसआईप शुरू करते हो तो आपको कभी भी एक म्युचुअल फंड के अंदर पैसा नहीं डालना है आपको दो म्युचुअल फंड का चुनाव करना है और उसके अंदर पैसा डालना है ऐसा करने से आपको लखपति बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
और आपका जोखिम भी काफी हद तक काम हो जाएगा। लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को इतनी सी भी समझ नहीं होती है जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ता है आने वाले समय में। लेकिन अब आप समझदार लोगों की सूची में आ चुके थे जिसकी वजह से आपको नुकसान और मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।