Rajasthan New Districts: राजस्थान में अब होंगे 50 जिले, यहां देखें जिलों की पूरी लिस्ट

 Join WhatsApp Channel
 Join Telegram Channel

4 अगस्त 2023 से पहले राजस्थान में केवल 35 जिले ही हुआ करते थे लेकिन राजस्थान सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान के अंदर अपडेट इसकी जगह 50 जिले कर दिए हैं यानी कि राजस्थान के अंदर 19 नए जिले बनाए गए हैं इन 19 नए जिलों की वजह से आमजन का जीवन काफी सरल हो जाएगा और उन्हें जो उनके जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता था वह समस्या भी काफी कम हो जाएगी जैसे कि आप जानते होंगे कि 1 जिले के अंदर बहुत सारी तहसील आती है तहसील में जिले से काफी दूर होती है

जिसकी वजह से वहां के व्यक्तियों को काफी ज्यादा दूरी तय करके कलेक्टर ऑफिस में आना पड़ता है वहां के कार्यों के लिए या फिर जो वहां पर नया ले लगता है उसके अंदर भी जिसकी वजह से व्यक्तियों को काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है नए जिले बनने के कारण व्यक्तियों को कम दूरी तय करनी होगी और उनका कार्य भी जल्दी से होगा काफी सारे फायदे होने नई मिलो बनने की वजह से

सरकार ने पहले से ही शुरू कर दी थी तैयारी

4 अगस्त 2023 को बताने से पहले पहले ही इस बात के बारे में पता चल गया था कि आखिरकार राजस्थान सरकार नए जिले बनाने की तैयारी कर रही है 19 जिलों के अंदर कौन से कलेक्टर बैठेंगे कौन सा एसपी बैठेग और कौन से नए थाने होंगे आदि सभी की सरकार ने पहले ही योजना बना ली थी और उनके लिए व्यक्तियों का चुनाव भी कर लिया था अब सरकार ने इन नए जिलों के लिए सभी बड़े पदों पर बैठने वाले अधिकारियों का भी चयन कर लिया है बहुत जल्दी ही यह अपने अपने ऑफिस में बैठने लगेंगे इन नए 19 जिलों में इन नए जिलों में से पाली सीकर और बांसवाड़ा को नया संभाग बनाया गया है जिसके चलते अब पूरे राजस्थान राज्य में 10 संभाग हो चुके हैं पहले वरना साथ संभाग मौजूद थे

आगे और भी नए जिले बनाएगी सरकार

नए छोटे जिले बनने के कारण वहां के नागरिक काफी ज्यादा कुछ है अक्सर सर्वे में पाया गया है कि दूसरे जिलों के नागरिक यह इच्छा रखते हैं कि उनके जिलेबी छोटे किए जाए ताकि वहां के लोगों को जो समस्या का सामना करना पड़ता है वह समस्याएं कम हो जाए इसी को लेकर राजस्व मंत्री ने इसके बारे में घोषणा कर दी है राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि आने वाले समय में और भी नए जिले बनाए जाएंगे ।

नए जिलों का कब होगा उद्घाटन

सरकार के ऑफिशल नोटिफिकेशन वर्क के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत 7 अगस्त 2023 को नए 19 जिलों का उद्घाटन करने वाले हैं जिसके बाद में राजस्थान के अंदर 50 जिले हो जाएंगे इसी के साथ में प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं नए जिलों का उद्घाटन करते समय ।

नए 19 जिलों में कौन सी तहसील आएगी

जयपुर इसमें चार उपखंड और चार तहसील आएगी जो कि इस प्रकार है

  1. जयपुर
  2. कालवाड़
  3. आमेर
  4. सांगानेर

जयपुर ग्रामीण के 13 नए उपखंड के नाम

  1. जयपुर
  2. सांगानेर
  3. आमेर
  4. बस्सी
  5. चाकसू
  6. जमवारामगढ़
  7. चोमू
  8. सांभर लेक
  9. माधोराजपुरा
  10. रामपुरा
  11. डाबड़ी
  12. किशनगढ़
  13. रेनवाल
  14. जोबनेर
  15. और शाहपुरा

जयपुर ग्रामीण की नई अट्ठारह तहसील

  1. नगर निगम के क्षेत्र को छोड़कर जोधपुर उत्तर और दक्षिण तहसील का हिस्सा होंगे
  2. कुंडी भगतासनी लूणी जबर बिलाड़ा भोपालगढ़ पीपाड़ सिटी ओसिया तिंवरी बावड़ी शेरगढ़ बालेसर शेखला और चामू

जोधपुर जिले में आने वाले हिस्से

जोधपुर जिले में जोधपुर तहसील का नगर निगम और जोधपुर के तहत आने वाले पूरा भाग

जोधपुर ग्रामीण मैं आने वाले 10 नए उपखंड

  1. जोधपुर उत्तर जोधपुर दक्षिण लूणी बिलाड़ा भोपालगढ़ पीपाड़ सिटी ओसिया बावड़ी शेरगढ़ और बालेसर

जोधपुर ग्रामीण के तहत आने वाली 15 नई तहसील

  1. नगर निगम के क्षेत्र को छोड़कर जोधपुर उत्तर दक्षिण तहसील का हिस्सा ।
  2. कुंडी भगतासनी लूणी झवर बिलाड़ा भोपालगढ़ पीपाड़ सिटी ओसिया तिंवरी बावड़ी शेरगढ़ बालेसर शेखला और चामू

कोटपूतली बहरोड में आने वाले 7 नए उपखंड

  1.  बहरोड़,
  2. बानसूर,
  3. नीमराणा,
  4. नारायणपुर,
  5. कोटपूतली,
  6. विराटनगर
  7. और पावटा

कठपुतली बहरोड में आने वाली तहसील

  1.  बहरोड़,
  2. बानसूर,
  3. नीमराणा,
  4. मांधन,
  5. नारायणपुर,
  6. कोटपूतली,
  7. विराटनगर
  8. और पावटा  ।

बालोतरा मैं आने वाले नए 4 उपखंड

  1.  बालोतरा,
  2. सिवाना,
  3. बायतु
  4. और सिणधरी ।

बालोतरा में आने वाली 7 नई तहसील 

  1.  पचपदरा,
  2. कल्याणपुर,
  3. सिवाना,
  4. समदड़ी,
  5. बायतु,
  6. गिड़ा
  7. और सिणधरी

डीग मैं आने वाले 6 नए उपखंड

  1.  डीग,
  2. कुम्हेर,
  3. नगर,
  4. सीकरी,
  5. कामां
  6. और पहाड़ी।

डीग में आने वाली 9 नई तहसील

  1. डीग,
  2. जनूथर,
  3. कुम्हेर,
  4. रारह,
  5. नगर,
  6. सीकरी,
  7. कामां,
  8. जुरहरा
  9. और
  10. पहाड़ी।

डीडवाना – कुचामन मैं आने वाले 6 नए उपखंड

इसमें 6 उपखंड और 8 तहसील होंगी।

  1.  डीडवाना,
  2. लाडनूं,
  3. परबतसर,
  4. मकराना,
  5. नावां
  6. कुचामन सिटी।

डीडवाना – कुचामन मैं आने वाली 8 तहसील

  1.  डीडवाना,
  2. मौलासर,
  3. छोटी खाटू,
  4. लाडनूं,
  5. परबतसर,
  6. मकराना,
  7. नावां
  8. और कुचामन सिटी।

गंगापुर सिटी के 5 नए उपखंड

  1.  गंगापुर सिटी,
  2. वजीरपुर,
  3. बामनवास,
  4. टोडाभीम
  5. और नादौती।

गंगापुर सिटी में आने वाली 7 नई तहसील

  1. गंगापुर सिटी,
  2. तलवाड़ा,
  3. वजीरपुर,
  4. बामनवास,
  5. बरनाला,
  6. टोडाभीम
  7. और नादौती।

ब्यावर मैं आने वाले 6 नए उपखंड

 और 7 तहसील होंगी।

  1.  ब्यावर,
  2. टॉडगढ़,
  3. जैतारण,
  4. रायपुर,
  5. मसूदा
  6. और बदनोर ।

ब्यावर में आने वाली 7 नई तहसील

  1. ब्यावर,
  2. टॉडगढ़,
  3. जैतारण,
  4. रायपुर,
  5. मसूदा,
  6. विजयनगर
  7. और बदनोर ।

केकड़ी मैं आने वाले 5 नए उपखंड

इसमें 5 उपखंड और 6 तहसील होंगी।

  1.  केकड़ी,
  2. सावर,
  3. भिनाय,
  4. सरवाड़
  5. और टोडारायसिंह।

केकड़ी में आने वाली 6 नई तहसील

  1.  केकड़ी,
  2. सावर,
  3. भिनाय
  4. , सरवाड़,
  5. टांटोटी
  6.  और टोडारायसिंह

अनूपगढ़ के 6 नए उपखंड

  1.  अनूपगढ़,
  2. रायसिंहनगर,
  3. श्रीविजयनगर,
  4. घड़साना,
  5. छत्तरगढ़,
  6. खाजूवाला।

अनूपगढ़ की 7 नई तहसील

  1.  अनूपगढ़,
  2. रायसिंहनगर,
  3. श्रीविजयनगर,
  4. घड़साना,
  5. रावला,
  6. छत्तरगढ़,
  7. खाजूवाला।

खैरथल – तिजारा मैं आने वाले 5 नए उपखंड

  1.  तिजारा,
  2. किशनगढ़ बास ,
  3. कोटकासिम,
  4. टपूकड़ा
  5. और मुंडावर ।

खैरथल – तिजारा मैं आने वाली 7 नई तहसील

  1.  तिजारा,
  2. किशनगढ़ बास,
  3. खैरथल,
  4. कोटकासिम,
  5. हरसोली,
  6. टपूकड़ा
  7. और मुंडावर ।

नीम का थाना मैं आने वाले 4 नए उपखंड

  1.  नीम का थाना,
  2. श्रीमाधोपुर,
  3. उदयपुरवाटी
  4. और खेतड़ी ।

नीम का थाना जिले की 5 नई तहसील

  •  नीम का थाना,
  • पाटन,
  • श्रीमाधोपुर,
  • उदयपुरवाटी
  • और खेतड़ी।

सलूंबर जिले के चार नए उपखंड

  1.  सराडा,
  2. सेमारी,
  3. लसाडिया
  4. और सलूंबर।

सलूंबर जिले की 5 नई तहसील

  1.  सराडा,
  2. सेमारी,
  3. लसाडिया,
  4. सलूंबर
  5. और झल्लारा।

शाहपुरा के 5 नए उपखंड

  1.  शाहपुरा,
  2. जहाजपुर,
  3. फुलिया कला,
  4. बनेड़ा
  5. और कोटडी ।

शाहपुर जिले की 6 नई तहसील

  1.  शाहपुरा,
  2. जहाजपुर,
  3. काछोला,
  4. फुलिया कला,
  5. बनेड़ा
  6. और कोटडी

फलोदी जिले के 6 नए उपखंड

इसमें 6 उपखंड और 8 तहसील होंगी।

  1. फलोदी,
  2. लोहावट,
  3. आऊ
  4.  देचू,
  5. बाप
  6. और बापिणी ।

फलोदी जिले की 8 नई तहसील

  1.  फलोदी,
  2. लोहावट,
  3. आऊ,
  4. देचू,
  5. सेतरावा,
  6. बाप,
  7. घंटियाली
  8.  और बापिणी ।

 

 

WhatsApp Channel Join Now

Telegram channel Join Now

Leave a Comment

मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान वापस से मिलना शुरू होगी किसानों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता