देख लो सही तरीके से पैसा जमा करने का जादू यदि आपने इस योजना के तहत करीब 222 रुपए का निवेश किया होता तो इससे आपको कभी 15 लख रुपए का रिटर्न मिल गया होता लेकिन आपको यह ज्यादा लग रहा होगा लेकिन जैसे-जैसे इस आर्टिकल को आप आगे पढ़ोगे तो यकीन मानिए आपके इस बात पर यकीन भी हो जाएगा और आपको पूरा खेल समझ में भी आ जाएगा तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए पूरा इस गणित को समझने का प्रयास करते हैं ताकि आपके अंदर इसको लेकर कोई भी सवाल ना बचे।
कैसे बनेंगे 222 रुपए के 15 लख रुपए
थिस योजना के तहत आपकी 15 लख रुपए बनेंगे इस योजना का नाम म्युचुअल फंड है यह एक तरीके का फंड होते हैं जिन्हें बड़े-बड़े फंड मैनेजर चलते हैं इनके अंदर काफी सारे व्यक्ति ने निवेश किया हुआ है जिन्होंने इसके बारे में समझ है लेकिन यदि आपके अभी तक इसके बारे में पता नहीं चला है तो समझ लीजिए आपकी फाइनेंशियल एजुकेशन काफी कम है कोई ना यदि आप हमारे साथ जुड़े रहोगे तो आपको ऐसी नई-नई चीजों के बारे में पता चलता रहेगा जिससे कि आप अपने भविष्य को अच्छी तरीके से बना सकोगे।
होगा कुछ ऐसा कि आपको रोजाना लगातार 10 वर्ष तक किसी बढ़िया म्युचुअल फंड का चुनाव करके उसके अंदर 222 रुपए जमा करने हैं ऐसा करोगे तो आपका एक महीने का कैपिटल करीब 6600 के आसपास होगा वही 1 वर्ष का कैपिटल करीब₹80000 के आसपास होगा तो वही 10 साल में आपका यह कैपिटल ₹800000 के आसपास हो जाएगा तो वही इसमें आपको ज्यादा भी नहीं हम सुरक्षित दर्शन मन कर चलते हैं तो भी आपको काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। यदि आपको हर साल मात्र 12% का रिटर्न मिलता है तो आपका यह कैपिटल पढ़कर करीब करीब 15 लख रुपए से भी ज्यादा का हो जाएगा यानी कि अपने पैसे को डबल करने का यह बहुत आसान सा तरीका है
मात्रा छोटी-छोटी सी बचत करके लेकिन वही यदि आप इस पेज को थोड़ा और लंबे समय के लिए शिप के अंदर चलाते हो तो फिर यह पैसा दुगना नहीं होगा बल्कि यह तीन गुना चार गुना होगा और फिर यदि आप इसे अगले और 5 साल तक चलाते हो तो यह करीब 8 गुण होने वाला है क्योंकि शिप का जादू हकीकत में दिखने लगता है 10 वर्ष के बाद में आपको पता भी नहीं होगा कि यह कैपिटल आपका ही है जो आज इतना ज्यादा बढ़ रहा है क्योंकि कंपाउंडिंग का पावर एक समय के बाद में ही दिखाना शुरू होता है।
म्युचुअल फंड से जुड़ी जरूरी बातें
जब भी आप किसी म्युचुअल फंड को खरीदने हो तो उसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से शिप शुरू कर सकते हो आप काम से भी काम ₹500 हर महीने की एसआईपी शुरू कर सकते हो बाकी आप इंटरनेट पर जाकर कैलकुलेटर के माध्यम से चेक कर सकते हो कि आखिरकार आपको कितना वेतन मिलने वाला है तो इसकी आपके सामने किसी भी तरह की समस्या नहीं होने वाली है फिर सवाल आता है म्युचुअल फंड को सेलेक्ट करने का तो म्युचुअल फंड भी बहुत सारे होते हैं इनमें आपको देखना है ।
कि आखिरकार इसमें आपको सबसे सुरक्षित रिटर्न किस में मिल सकता है नॉर्मल तौर पर तीन म्युचुअल फंड में शानदार रिटर्न मिलता है लंबे समय में बाकी और मैं आपको काम मिलेगा लेकिन मैं आपका पैसा सुरक्षित रहेगा इक्विटी म्युचुअल फंड में आपको काफी गजब का रिटर्न मिलता है इक्विटी म्युचुअल फंड के अंदर भी तीन तरह के म्युचुअल फंड आते हैं मेजर तौर पर पहले बड़े के दूसरा मेडिकल तीसरा स्मॉल कैप यदि आप 10 साल से ज्यादा समय के लिए अपना पैसा निवेश कर रहे हो।
तो आप मिड कैप की तरफ देख सकते हो लेकिन वही आपका टारगेट यदि 15 साल से ज्यादा का है तो आप स्मॉल कैप म्युचुअल फंड की तरफ देख सकते हो इसमें आपको काफी ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा इसमें आपको औसतन 20 से लेकर 30% के बीच में रिटर्न देखने को मिलेगा तो इसमें आपका पैसा बढ़ेगा नहीं बल्कि रॉकेट की गति से दुगना होगा। आपको टाइम फ्रेम के हिसाब से म्युचुअल फंड का चुनाव करना है यदि आपका टारगेट मात्र 5 वर्ष के लिए 10 वर्ष के अंदर अंदर पैसा बाहर निकलना है तो आप लार्ज कैप म्युचुअल फंड की तरफ देख सकते हो।
म्युचुअल फंड को खरीदने के लिए आप किसी भी ब्रोकर का उपयोग कर सकते हो यहां पर खाता बनाने के लिए बस आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।