वैसे तो म्युचुअल फंड के अंदर ज्यादातर व्यक्ति निवेश करते हैं ज्यादातर आदमी म्युचुअल फंड से इतनी बढ़िया रिटर्न नहीं कमा पाते हैं उसकी मूल वजह यह होती है कि वह खुद के इमोशंस को कंट्रोल करना नहीं जानते हैं यदि आप एक बार सही म्युचुअल फंड का चुनाव कर लेते हो और उसमें यदि लंबे समय तक निवेश करते हो तो यह आपको इतना रिटर्न मिलना कोई बड़ी बात नहीं है ।
क्योंकि आसानी से निवेशकों को इतना छोटा रिटर्न मिले ही जाता है लेकिन बस फर्क यही होता है कि बहुत कम व्यक्ति ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक अपने निवेश को चलते हैं और इस तरीके का रिटर्न प्राप्त करते हैं सेबी की बात माने तो जितने भी व्यक्ति शिप शुरू करते हैं उनमें से मात्र 3% व्यक्ति ही ऐसे होते हैं ।
जो उसे लंबे समय तक चलते हैं और उससे बढ़िया रिटर्न कमाते हैं वरना बहुत से व्यक्ति केवल पैसे के डबल होते ही हैं या उसे पर 40 – 50% का रिटर्न मिलते ही उसे बाहर निकाल लेते हैं तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप सही म्युचुअल फंड का चुनाव करके 5000 से 5 लाख बना सकते हो।
कैसे चुने सही म्युचुअल फंड
सही म्युचुअल फंड चुनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जरूरत को समझना होगा पहले आपको यह समझना होगा कि आखिरकार आप कितने समय के लिए पैसा निवेश करना चाहते हो यदि आप 3 वर्ष से ज्यादा के लिए पैसा निवेश करना चाहते हो तो फिर आप ऐसे म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो।
जो मिड केपीटलाइजेशन वाले स्टॉक में ज्यादा पैसा लगाते हो वहीं यदि फिर आप 10 वर्ष से ज्यादा के लिए निवेश करना चाहते हो तो फिर आप ऐसे म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो जो की स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड में पैसा लगाते हो।
इनमें आपको अच्छे खासे रिटर्न देखने को मिल सकते हैं इसी के अलावा आप फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड में या मल्टी कैप म्युचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हो यदि आप 10 वर्ष से ज्यादा के लिए पैसा निवेश कर रहे हो तो क्योंकि इनमें आपको लंबे समय के अंदर काफी अच्छे खासे रिटर्न पैदा होने वाले हैं जो कि आपने सोचा भी नहीं होगा।
ज्यादातर व्यक्ति गलती ऐसा कर देते हैं कि वह सही म्युचुअल फंड का चुनाव नहीं कर पाते हैं अब आपको यह भी देखना होता है म्युचुअल फंड का चुनाव करते समय की आखिरकार कितने व्यक्तियों ने इस म्युचुअल फंड के अंदर पैसा निवेश किया हुआ है ।
इसके बारे में आप उसे म्युचुअल फंड का कैपिटल देखकर पता लगा सकते हो जहां तक संभव हो सके आपको टॉप 5 म्युचुअल फंड का ही चुनाव करना है ज्यादातर आदमियों को यह बातें पता नहीं होती है जिसकी वजह से वह नुकसान कर बैठते हैं वही बात करें टैक्स के बारे में तो आपको कैपिटल गेन पर इसमें टैक्स लगने वाला है।
यदि आप 1 साल के बाद में म्युचुअल फंड को रिटर्न करते हो तो उसे पर आपके करीब 10% का टैक्स लगने वाला है लेकिन यदि आप उससे पहले ही रिडीम कर लेते हो तो फिर आपको ज्यादा टैक्स देना होगा आपके करीब 15% के आसपास टैक्स देना होगा यह छोटी-छोटी चीज होती हैं जो की एक आम निवेशकों को पता नहीं होती है।
कितना रिटर्न मिलने पर बनेंगे 5000 के 20 लाख रुपए
यदि आप इस योजना के तहत निवेश करना शुरू करते हैं और आप हर महीने ₹5000 जमा करते हो लगातार 14 वर्ष तक तो इस बीच में आपका मूल कैपिटल होगा करीब 8 लाख 40000 रुपए लेकिन वही इस पर जो आपको रिटर्न मिलने वाला है उसे जानने के बाद में आपकी आंखें चुनरिया जाएगी इस पर आपको 14 वर्षों में रिटर्न करीब 20 लख रुपए के आसपास मिलने वाला है यदि आपको हर साल केवल 12% का रिटर्न मिलता है।
तो वहीं यदि आप इसे थोड़ा और लंबा समय तक चलाते हो तो फिर आपको और तगड़ा रिटर्न मिलने वाला है। आप इसे जितना लंबा चलाओगे आपको उतना ज्यादा रिटर्न मिलने वाला है तो आशा है कि अब आपने समझ लिया है की आप इस तरीके से निवेश करना शुरू कर देते हो तो 5000 के 20 लाख कितने दिन में बन जाएंगे वहीं यदि आप इसे 25 वर्षों तक ले जाते हो तो यह कैपिटल 50 लाख से भी ज्यादा का हो जाएगा।