यदि आप अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हो लेकिन आपको बैंक में एचडी पसंद नहीं है तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए काफी कम का साबित होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि यदि आप बैंक एफडी को छोड़कर यहां पर अपना पैसा जमा करते हो तो यकीन मानिए आपको 5 साल में ही डबल पैसा मिलने वाला है और यदि आप 10 साल में के लिए यहां पर निवेश करके रखते हो।तो आपके करीब 3 गुना पैसा मिलने वाला है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए पूरे इस तरीके के बारे में समझते हैं ज्यादातर व्यक्तियों को उसके बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके चलते वह मात्र बैंक एचडी में ही पैसा डिपॉजिट करते हैं यदि आप इसे कोई बेहतर ऑप्शन की तलाश कर रहे हो तो फिर आप सही जगह पर पहुंच चुके हो।
कहां पर होगा पैसा डबल
जिस जगह पैसा निवेश करके आप अपने पैसे को डबल करना चाहते हो पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि आखिरकार वह कौन सी जगह है जहां पर आपका पैसा डबल हो सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे म्युचुअल फंड एक बहुत सुरक्षित जगह है जहां पर आप आसानी से 4 से 5 वर्षों के संबंध में पैसों को डबल कर सकते हो और 10 वर्षों के समय में करीब 3 गुना कर सकते हो यदि आपको म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी नहीं है।
तो आपके लिए बता दे अपने शेयर बाजार का नाम अवश्य सुना होगा म्युचुअल फंड शेयर बाजार के अलग-अलग कंपनियों में आपका पैसा लगाते हैं और जब वहां से रिटर्न मिलता है तो उसे रिटर्न को आपको सौंप दिया जाता है। यदि अभी आपको म्युचुअल फंड पर यकीन नहीं हो रहा है तो इस बात को जानने के बाद में आपको यकीन हो जाएंगे आप जितने भी बड़े-बड़े प्रसिद्ध फेमस बैंक को जानते हो चाहे वह एचडीएफसी बैंक हो या एक्सिस बैंक हो या बैंक ऑफ़ बड़ोदा हो।
या एसबीआई बैंक हो या आइसीआइसीआइ बैंक हो इन सभी के अपने-अपने म्युचुअल फंड है एक अलग डिपार्टमेंट है जो इनका म्युचुअल फंड को संभालता है तो यदि आप चाहो तो बैंक में जाकर भी म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हो। आई अब जानते हैं कि आखिरकार कौन से म्युचुअल फंड में पैसा डालने पर आपको 5 साल में डबल पैसा मिलने वाला है।
- अब पड़ोसियों को खूब जलाओ इस म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर
- ₹10000 SIP में डालने पर 10 साल बाद में कितना रिटर्न मिलेगा
- Mutual Funds Return : इस म्युचुअल फंड ने खराब किया लोगों का दिमाग 1 लाख को बना दिया 72 लाख
कौन से म्युचुअल फंड में डाले पैसा
यदि आप किसी ऐसी म्युचुअल फंड का चुनाव कर लेते हो जिसमें आपको हर वर्ष 20% से लेकर 25% तक का सुरक्षित रिटर्न मिल जाता है तो फिर आपको यहां पर जमा कर देना चाहिए क्योंकि यहां पर आप आसानी से 5 वर्ष के अंदर अपना पैसा दोगुना कर लोगे हम आपको कुछ शानदार म्युचुअल फंड का नाम बताने वाले हैं इसमें निवेश करने की हम आपको सलाह नहीं देते हैं निवेश करने से पहले आपको अच्छी तरीके से खोजबीन कर लेना है।जिससे म्युचुअल फंड में आप पैसा डालकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो उसे म्युचुअल फंड का नाम आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल इंडिया अपॉर्चुनिटी फंड है इस म्युचुअल फंड ने काफी तगड़ा रिटर्न दिया है अपने निवेशकों को तीन वर्ष से लगातार म्युचुअल फंड अपने निवेशकों को 37% के आसपास का रिटर्न दिया है। यदि आपने इसके अंदर हर महीने एसआईपी के जरिए पैसा डाला होता है या अपने एक साथ निवेश किया होता तो आप जितना भी पैसा डालते और 5 साल की अवधि में डबल हो जाता है।
उदाहरण के तौर पर यदि आप इस म्युचुअल फंड के अंदर एक साथ ₹100000 जमा करते हो तो उसे पर आपको 5 वर्ष में ₹200000 के आसपास तक का रिटर्न मिलता।
यदि आप म्युचुअल फंड में मिलने वाले रिटर्न से खुश हो चुके हो तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि आपको कभी भी एक म्युचुअल फंड के अंदर पैसा नहीं लगाना है आपको अलग-अलग म्युचुअल फंड के अंदर पैसा लगाना है इससे फायदा यह होगा कि यदि कोई काम समय में म्युचुअल फंड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पता है तो दूसरा म्युचुअल फंड अच्छा प्रदर्शन करेगा जिसके चलते आपको तगड़ा मुनाफा मिलने वाला है।तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपने जान लिया है कि बाजार में ऐसी कौन से म्युचुअल फंड है जहां पर पैसा डालकर आप बहुत तगड़ा रिटर्न कमा सकते हो।