Best Mutual Fund : कौन से म्युचुअल फंड बनाएंगे जल्दी करोड़पति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Best Mutual Fund : यदि आप म्युचुअल फंड के बारे में जान गए हो और समझ गए हो तो यह सवाल आपके अंदर अवश्य उठता होगा कि आखिरकार ऐसी कौन से म्युचुअल फंड है जिनके अंदर आप जल्दी अमीर बन सकते हो यदि आपके अंदर यह सवाल है तो आप सही जगह पर आ चुके हो क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसे कौन से म्युचुअल फंड है जिनमें आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा या जिसे आप जल्दी करोड़पति बन जाओगे तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए जल्दी से उन म्युचुअल फंड के बारे में बात करते हैं।

कितने प्रकार की म्युचुअल फंड है बाजार में

म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि आखिरकार बाजार में कितने प्रकार की म्युचुअल फंड है क्योंकि जब तक आपको पता नहीं होगा तो आपको यह भी नहीं समझ में आएगा कि यह भी आप किसी म्युचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हो तो उसमें आपका जोखिम कितना है और उसके बदले में आपको रिटर्न कितना मिलने वाला है तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं ।

Large capitalisation mutual Fund :- आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि आप म्युचुअल फंड के अंदर जो पैसा जमा करते हो म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर इसे शेयर बाजार के अंदर लगते हैं तो बड़ी केपीटलाइजेशन म्युचुअल फंड का मतलब होता है कि जिस म्युचुअल फंड में आप पैसा लगा रहे हो वह ज्यादातर हिस्सा उन म्युचुअल फंड में निवेश करेगा

जो की शेयर बाजार के अंदर मजबूत कंपनियां है इन कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन हजारों करोड़ में होता है इसमें यदि आप निवेश करते हो तो इसमें आपको हर साल 12% से लेकर 15% के आसपास तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

वहीं यदि नुकसान की बात करें तो इसमें आपका नुकसान भी इतना ही होने वाला है 1 साल के अंदर लेकिन यदि आप काम से भी काम 3 साल के लिए पैसा निवेश करना चाहते हो तो आप इस तरीके के म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो क्योंकि 3 साल में देखा गया है कि अक्सर प्रॉफिटेबल रहे हैं और इन्होंने अपने निवेशकों को लगभग हर साल 12% का रिटर्न दिया है।

तो यदि आप केवल 3 साल के लिए पैसा जमा करके जा सुरक्षित तरीके से रिटर्न कमाना चाहते हो तो आप इस म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो इसमें आपका रिटर्न भी काम मिलेगा और इसमें आपका जोखिम भी सबसे कम रहने वाला है।

Mid capitalisation mutual fund :- 

यह म्युचुअल फंड शेयर बाजार की उन कंपनियों में पैसा लगाते हैं जो की छोटी कंपनियों से थोड़ी बड़ी कंपनियां बन चुकी है इनका मार्केट केपीटलाइजेशन अच्छा खासा होता है इस म्युचुअल फंड के अंदर यदि आप पैसा जमा करते हो तो इसमें आपको हर साल कम से भी काम 18% से लेकर 22% तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है लेकिन इनमें आपके लिए निवेश करना तब फायदेमंद है ।

जब आप करीब 5 वर्ष से ज्यादा के लिए पैसा निवेश कर रहे हो क्योंकि लंबे समय में इन म्युचुअल फंड के अंदर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है कोई भी निवेशक घाटी में नहीं गया है यदि किसी निवेशक ने 5 साल से ज्यादा समय के लिए इसमें निवेश किया है तो इसमें आपको जोखिम भी इतना ही रहता है यानी की साफ शब्दों में कहे तो यदि आप ₹100000 इस म्युचुअल फंड में 1 वर्ष के लिए जमा करते हो तो इसमें आपको ₹20000 का रिटर्न मिलेगा तो 5 साल में लगभग लगभग आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

Small capitalisation mutual fund :-

इन म्युचुअल फंड के अंदर यदि आप निवेश करते हो तो इनके अंदर आपको रिटर्न भी ज्यादा मिलता है तो वहीं इनके अंदर आपका जोखिम भी ज्यादा रहता है कुछ इस श्रेणी के म्युचुअल फंड तो ऐसे ही जिन्होंने अपने निवेश को को एक साल में 40% तक का रिटर्न दिया है लेकिन इसके अंदर आपको साधारण तौर पर 25% के ऊपर ही रिटर्न मिलेगा 25% से लेकर 40% तक का रिटर्न आपको इसमें देखने को मिल सकता है यानी कि यदि यह म्युचुअल फंड सही से परफॉर्म करता है तो आपका पैसा मात्र ढाई वर्ष के अंदर 2 गुना हो जाएगा लेकिन वही दो धारी तलवार है यदि म्युचुअल फंड सही तरीके से काम किया तो पैसा बहुत जल्दी से बढ़ेगा और यदि गलत तरीके से काम किया ।

तो पैसा जल्दी से घटेगा भी इन म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करना तभी अच्छा माना जाता है जब यदि आप 10 साल से ज्यादा के लिए निवेश करना चाहते हो क्योंकि लंबे समय में यह निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न देते हैं यदि आपके पास में कैपिटल है तो आप अपने कैपिटल को इन दोनों म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हो आप ऐसा कर सकते हो यदि आप 1000 ₹500 की एसआईपी शुरू करना चाह रहे हो।

तो आप ₹500 की एसआईपी ऐसे म्युचुअल फंड में कर सकते हो जो की स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड में निवेश करता हो और बाकी के ₹500 आप मिड केपीटलाइजेशन वाली म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हो और जो बाकी के ₹500 बच्चे हैं उसे आप फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हो यह मेडिकेपीटलाइजेशन वाली कंपनियों और स्मॉल केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करती हैं।

म्युचुअल फंड के अंदर मुख्यतः आया यह तीन ही श्रेणी होती है बाकी सब उनकी सब कैटेगरी होता है आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में आपको बेसिक अंडरस्टैंडिंग मिल चुकी होगी कि आखिरकार आपको कौन सी म्युचुअल फंड में निवेश करना है आप अपने लक्षण को पहचान सकते हो और जिस हिसाब से आप जितने समय में जितना रिटर्न कमाना चाहते हो उसे हिसाब से आप उसे म्युचुअल फंड का चुनाव करके उसमें निवेश कर सकते हो।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment