यदि आप म्युचुअल फंड में पैसा डालना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार ज्यादातर व्यक्ति कहां पर पैसा डाल रहे हैं। क्योंकि यदि आप इस बात को समझ लेते हो तो फिर इससे आपके मुनाफा होने की ज्यादा संभावना हो जाती है ज्यादातर व्यक्तियों को इस बात की समझ नहीं होती है।
जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस आर्टिकल के अंदर हम आपको वर्तमान समय में जहां पर लोग पैसा लगा रहे हैं उसे म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो आईए फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे में विस्तार से जानना शुरू करते हैं।
म्युचुअल फंड से करोड़पति बनने का रास्ता
यदि आप म्युचुअल फंड से करोड़पति बनना चाहते हो तो इसके लिए आपको सही रास्ता अपनाना होगा क्योंकि यदि आप सही रास्ता नहीं अपना पाओगे तो आपके करोड़पति बनना बहुत दूर की बात है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे म्युचुअल फंड से करोड़पति बनने के लिए यदि आपके पास में काम कैपिटल है तो पहले इसे आपको स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड के अंदर लगाना है।
जब वहां पर आप इस पर अच्छा खासा रिटर्न कम लोग जब भी आप इस पर एक करोड रुपए तक का रिटर्न कमा लोगे फिर आपको इस लार्ज कैप स्टॉक के अंदर डाल देना है अपनी जरूरत का पैसा बाहर रखकर फिर यहां पर आप चाहो तो हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा बाहर निकाल सकते हो और आपका पैसा भी बढ़ता रहेगा यदि आप इस फार्मूले को अपनाते हो तो आपका पैसा भी निरंतर बढ़ता रहेगा और आपका जोखिम भी काफी हद तक काम हो जाएगा।
कहां पर लगा रहे हैं ज्यादा लोग पैसा
वर्तमान समय के जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं उन्हें देखकर आप काफी ज्यादा हैरान हो जाने वाले हो क्योंकि पहले लोगों ने स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले और मिडकैप केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड से प्रॉफिट बुक कर लिया है। और इस प्रॉफिट को बुक करने के बाद में अब वह बड़ी केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड के अंदर पैसा लगा रहे हैं।
- क्या स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में पैसा लगाना सही है
- रिटर्न देने के मामले में सबसे आगे निकले ये म्युचुअल फंड
- जिंदगी भर पछताओगे म्युचुअल फंड की इसे एक गलती के कारण
- म्युचुअल फंड वाले रोते रह गए और यहां पर लोगों ने 1 साल के अंदर डबल किया पैसा
- हर साल म्युचुअल फंड से ज्यादा कैसे रिटर्न कमाए
- अगले 3 साल में पैसों की प्यास बुझाओ इन पांच इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा डालकर
- नुकसान को दूर भगाओ प्रॉफिट को गले लगाओ इस नए म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालकर
- क्यों पढ़ते हो बैंक एफडी के चक्कर में जब 5 साल मैं डबल हो रहा है यहा पर पैसा
- पैसों की तिजोरी भरने वाला म्युचुअल फंड
- गरीब को अमीर बनने वाले 10 म्युचुअल फंड₹10000 के बदले में दिया 13 लाख का रिटर्न
इससे फायदा यह होगा कि लोगों का पैसा बढ़ता भी रहेगा और उनका जोखिम भी काफी हद तक काम हो जाएगा यह एक संकेत भी दे रहा है कि आने वाले दिनों में बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
तो यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हो तो आप वर्तमान समय में बड़ी केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड में निवेश कर सकती हो। फिर इसके बाद में इस पेज को निकाल कर आप वापस से स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कर सकती हो।
फिर वापस से जब गिरावट आने लगे तो वापस से आप इसे बड़ी केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड के अंदर निवेश कर सकती हो ऐसा पूरा चक्र चलता रहता है। इससे आपका पैसा भी नियंत्रण बढ़ता रहेगा और आपके पैसे पर जोखिम भी काफी हद तक कम रहेगा।
पिछले महीने के जो आगे निकल कर आए हैं वह हैरान कर देने वाले हैं सब पता चल रहा है कि लोगों ने स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड से मुनाफा निकाल कर बड़ी केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड में पैसा डालना शुरू कर दिया है पिछले महीने इसके अंदर 307 करोड रुपए का निवेश किया गया था वहीं अब इसके अंदर 724 करोड रुपए का निवेश किया गया है।
तो यदि आप वर्तमान समय में सुरक्षित पैसा बनाना चाहते हो तो आप ऐसे स्टॉक में पैसा डाल सकते हो जो बड़ी केपीटलाइजेशन वाली कंपनियों में पैसा निवेश करते हैं हालांकि मैं आपको कम रिटर्न मिलेगा इनमें आपको 15% के आसपास का ही रिटर्न देखने को मिलेगा हां लेकिन फिर भी आपको बैंक की FD से डबल रिटर्न देखने को मिलेगा।
वहीं यदि आपके पास में ज्यादा कैपिटल नहीं है तो फिर आप छोटे म्युचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हो क्योंकि इनमें थोड़े से समय के लिए गिरावट होगी तो यह आपके लिए मौका है लेकिन यदि आपके पास में ज्यादा कैपिटल है तो फिर आपको इधर की तरफ निवेश करने का मां बनना चाहिए।