यदि आप करोड़पति बनना चाहते हो लेकिन आपको कोई भी रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है कि आखिरकार इस दिशा में पहले कौन सा कदम उठाया जाए जिससे कि आप करोड़पति बन सको और इसके लिए भी आपको ज्यादा रुपए की आवश्यकता ना पड़े तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए काफी कम का साबित होने वाला है क्योंकि केवल आपको हर महीने ₹100 की बचत ही करना है। जाहिर सी बात है आप इतनी सी बचत आसानी से कर सकते हो लेकिन इसका आने वाले समय के अंदर क्या इंपैक्ट होने वाला है इसकी अपने कतई भी कल्पना नहीं करी होगी मात्र ₹100 की बचत करके आप कुछ ही दिनों में करोड़पति बन जाओगे ।
बस आपको इंतजार करना है समय का जैसे-जैसे आप आर्टिकल को आगे पढ़ोगे वैसे-वैसे आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी और आपको इस बात को लेकर भी कोई सवाल नहीं बचेगा तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप ₹100 रुपए से करोड़पति बन सकते हो।
कैसे बनोगे आप₹100 से करोड़पति
ज्यादातर आदमियों को इस बात की समझ नहीं होती है जैसे-जैसे हर साल खत्म होता है उसी के साथ में महंगाई भी बदलता है उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि पहले ₹100 के अंदर आप जितनी चीज खरीद पाए थे आज इतनी चीज नहीं खरीद पाओगे। यानी कि एक समय पहले आप ₹100 में जितनी चीज अपने घर मैं नहीं ला पाओगे तो इसका साफ मतलब यह निकलता है कि यदि आप अपने पास में पैसा जमा करते हो तो समय के हिसाब से उसकी कीमत कम होने वाली है तो इसका एक दूसरा पहलू भी है कि एक तरफ समय पैसे की परचेसिंग पावर को काम करता है तो वही समय पैसे को मल्टीप्लाई भी कर सकता है ।
- देख लो सही तरीके से पैसा जमा करने का जादू 222 रुपए के बन गए 15 लाख रुपए
- देख लो सही म्युचुअल फंड चुनने का जादू 2000 के बन गए 50 लाख रुपए
- Right Mutual Fund: देख लो सही म्युचुअल फंड मैं पैसा जमा करने का जादू 1 साल में मिलेगा 40% से ज्यादा मुनाफा
अब यदि आप पैसे को इसी जगह नहीं लगाओगे जहां पर वह महंगाई की तेजी से ज्यादा बड़े यानी कि उससे ज्यादा आगे चले तो आप कभी भी करोड़पति नहीं बन पाओगे इसकी शुरुआत आप हर महीने ₹100 बचत करके कर सकते हो तो उदाहरण के तौर पर आप हर महीने बैंक खाते में पैसा जमा करते होंगे लेकिन उससे आप कभी भी करोड़पति नहीं बनने वाले है यदि बैंक में पैसे रखने से कोई व्यक्ति करोड़पति बनता तो आज लगभग सभी भारत के व्यक्ति करोड़पति होते हम बात कर रहे हैं मात्र ₹100 की ₹100 आपके लिए कोई ज्यादा बड़ी रकम भी नहीं होगी ।
यदि आप महीने के ₹10000 कमाते होंगे यह आपकी कमाई का केवल एक प्रतिशत हिस्सा है लेकिन यदि इस 1% हिस्से को आप सही जगह लगा देते हो तो आपको जो परिणाम मिलने वाले हैं उन्हें जानकर आप चौंक जाओगे यदि आप ₹100 लगातार 40 वर्ष तक जमा करते हो और इस पर यदि आपको 20% तक का रिटर्न मिलता है तो 40 वर्ष के बाद में आपका यह रुपया हो जाएगा एक करोड़ 67 लख रुपए इसके अंदर आपके द्वारा जमा किए गए कुल रुपए के बारे में बात करें तो हर महीने यदि आप ₹100 जमा करते हो तो 1 वर्ष के अंदर अपने ₹1200 जमा किए वहीं 10 वर्ष के अंदर अपने ₹12000 जमा किया।
तो फिर 40 वर्ष के अंदर अपने 48000 जमा किए लेकिन इसके बदले में जो आपको रिटर्न मिलने वाला है वह कहीं गुना मिलने वाला है जिस जगह मात्र आप हर महीने 40 साल तक ₹100 जमा करके इतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो उसका नाम म्युचुअल फंड है म्युचुअल फंड के अंदर काफी ज्यादा एक्सपर्ट आदमी होते हैं जो की शेयर बाजार के अंदर आपका पैसा निवेश करते हैं शेयर बाजार के अंदर जो रिटर्न मिलता है ।
उसे रिटर्न को फिर वह अपने निवेश को को दे देते हैं और जिस समय निवेदक पैसा निकालते हैं तो उसे समय उनसे थोड़ी बहुत फीस चार्ज करते हैं इस तरीके से म्युचुअल फंड काम करते हैं तो जाहिर सी बात है अब आपको समझ में आ गया होगा कि आखिरकार कैसे आप ₹100 से करोड़पति बन सकते हो।
यदि आप पहली बार अपनी जिंदगी में म्युचुअल फंड का नाम सुन रहे हो तो आपको इंटरनेट पर जाना है और उसकी खोजबीन करना है आपको इसके संदर्भ में काफी सारी जानकारी मिल जाएगी और यदि आप चाहो तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट भी कर सकते हो हम इसके लिए आपके लिए और भी डिटेल में जानकारी ला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना होगा वहां पर आपको समय-समय पर म्युचुअल फंड से ताजा अपडेट मिलते रहेंगे।
म्युचुअल फंड कभी बंद है तो नहीं होंगे
भारत के अंदर काफी सारे व्यक्तियों के साथ में पैसों के मामले में फ्रॉड हो जाता है इसी उम्मीद के साथ में काफी सारे व्यक्तियों ने सहारा कंपनी के अंदर भी पैसे निवेश किए थे जिसकी वजह से काफी ज्यादा व्यक्तियों के वहां पर पैसे डूब गए थे हम आपको एक सीधा सा नियम बता रहे हैं जिनको आपको समझना है यदि आप किसी भी ऐसी जगह पैसा जमा करते हो जहां से आपको उसके बदले में रिटर्न मिल रहा है तो पहले आपको इस बात को समझने की जो सामने वाले व्यक्ति के पास में आप पैसा जमा कर रहे हो वह आपको रिटर्न कहां से दे रहा है ।
क्योंकि यदि आपको नहीं समझ में आता है यहां पर कि नहीं बता पा रहा है क्यों आपको कैसे रिटर्न देने वाला है तो समझ जाइए आपका पैसा किसी फ्रॉड के हाथ में जा रहा है उदाहरण के तौर पर यदि आप बैंक में पैसा जमा करते हो तो उसे पैसे को बैंक दूसरे व्यक्तियों को लोन के रूप में देता है और उसे लोन पर करीब उनकी 12% कमाई होती है उसमें से वह आपको चार प्रतिशत इंटरेस्ट देते हैं सेविंग अकाउंट में इसी तरह म्युचुअल फंड में जो आप पैसा लगाते हो तो फिर यह कंपनी शेयर बाजार में पैसा लगती है शेयर बाजार में जब कंपनी के स्टॉक बढ़ाते हैं तो पैसा भी बढ़ता है ।
और उसे पैसे को फिर यह आप लोगों में बाढ़ देती है लेकिन सहारा कंपनी के साथ में ऐसा नहीं था क्या आपको पता है सर कंपनी कहां पर पैसा लगती थी नहीं ना इस वजह से उसमें ज्यादातर व्यक्तियों के साथ में फ्रॉड हुआ है।