यदि आपको 16 लाख रुपए की जरूरत है और आपको यह लंबे समय में चाहिए लेकिन आपको पता नहीं है कि आखिरकार इसे आप कैसे एकत्रित कर सकते। हो तो आप सही जगह पर आ चुके हो क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसा बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से 16 लाख रुपए का कैपिटल इकट्ठा कर लोगे ।
तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप 5 साल के अंदर 16 लाख रुपए एकत्रित कर सकते हो ज्यादातर व्यक्तियों को तरीका पता नहीं होता है जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।
कैसे बनेंगे 5 साल में 16 लाख रुपए
जो बड़े-बड़े अमीर व्यक्ति हैं वह इस राज को जानते हैं इस वजह से उनका पैसा बढ़ता ही रहता है लेकिन आम नागरिकों को इसके राज पता नहीं होते हैं जिसकी वजह से उनका पैसा घटना ही रहता है एक बात आपको समझ लेना है आप इस दुनिया के अंदर कितने भी हाथ पैर मार लो और कितनी भी कमाई कर लो उससे आप कभी भी अमीर नहीं बनने वाले हो क्योंकि आप जो भी हाथ पैर मार रहे हो और आप जो भी रुपया कमा रहे हो हर साल उसकी कीमत कम हो रही है।
यह बात आपको ऐसे समझ में आएगी कि उदाहरण के तौर पर आज के 10 साल पहले यदि आप कोई चीज खरीदने थे तो वह बहुत कम कीमत में आ जाती है लेकिन आज उसकी कीमत बहुत ज्यादा है यानी कि आपके पास जो रुपया है उसकी कीमत घट रही है अब यह आपकी बुद्धिमानी है कि आप उसे पैसे को ऐसी जगह लगा सकते हो जहां पर वह आपको ज्यादा रिटर्न दे जिससे कि आपके पास में दो कमाई के साधन हो जाएंगे ।
एक तो आप काम आओगे और एक आपका पैसा काम आएगा जो आपका पैसा कमाएगा। यकीन मानिए वह इतना ज्यादा आपको काम कर देगा जीतने की आप अपने पूरे जीवन भी नहीं काम पाओगे तो अपना पेज को आपको कम पर लगाना होगा ।
- Tax Saving Mutual Fund : टैक्स भी बचाओ और 35% रिटर्न भी कमाओ इन 10 म्युचुअल फंड से
- 2 साल में पैसा डबल करने वाले 10 म्युचुअल फंड
- Best Mutual Fund : कौन से म्युचुअल फंड बनाएंगे जल्दी करोड़पति
तो इसके लिए आप म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो म्युचुअल फंड को जो आप पैसा देते हो यह शेयर बाजार में लगता है शेयर बाजार में से फिर जो रिटर्न मिलता है वह आपको वापस दे दिया जाता है ।
इस बीच में बस म्युचुअल फंड थोड़ी सी फीस लेते हैं। तो आपको पता चल गया है कि म्यूचुअल फंड पर रास्ता है जो आपके पैसे को बढ़ा सकता है म्युचुअल फंड काफी सुरक्षित तरीका है काफी ज्यादा व्यक्ति इसके अंदर निवेश करते हैं। तो आईए जानते हैं आपको हर महीने कितने की बचत करनी होगी 5 साल में 16 लाख रुपए एकत्रित करने के लिए।
कितने रुपए जमा करने होंगे 16 लख रुपए के लिए
यदि आप 16 लख रुपए का रिटर्न कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको हर महीने कुछ बचत करनी होगी उसे बचत को आप अपने हिसाब से कर सकते हो उदाहरण के तौर पर यदि आपके पास में समय ज्यादा है। यदि आप 10 वर्ष के अंदर 16 लख रुपए एकत्रित करना चाहते हो तो इसके लिए मात्र आपको हर महीने ₹3000 देने होंगे म्युचुअल फंड में बहुत सारे म्युचुअल फंड ऐसे हैं जो करीब 25% से ज्यादा का रिटर्न देते हैं ।
वहीं यदि आपके पास में समय काम है तो फिर आपको ज्यादा रुपए जमा करने होंगे यदि आप 5 वर्ष के अंदर 16 लख रुपए पाना चाहते हो। तो इसके लिए फिर आपको लगातार 5 वर्षों तक हर महीने ₹13000 जमा करने होंगे तब जाकर आपके 16 लख रुपए एकत्रित होंगे म्युचुअल फंड में लंबे समय का खेल है आप जितना सब लंबे समय के लिए पैसा जमा करोगे उतना ज्यादा आपको रिटर्न मिलेगा कम कैपिटल पर।
हम आपको एक खास सलाह देना चाहते हैं यदि आप म्युचुअल फंड में कोई भी राशि निवेश करते हो तो आपको कभी भी उसे एक म्युचुअल फंड में निवेश नहीं करनी है आप अपनी राशि के हिसाब से दो या चार म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो इससे आपके पैसे पर जो जोखिम होगा वह बहुत कम हो जाएगा ।
क्योंकि म्युचुअल फंड सही भी परफॉर्म कर देते हैं तो थोड़े गलत भी परफॉर्म करते हैं यदि आप काम से भी काम कर म्युचुअल फंड में निवेश करोगे तो इतनी खराब किस्मत कभी भी नहीं होने वाली है कि चारों ही म्युचुअल फंड गलत परफॉर्म करें इस तरीके से आप म्युचुअल फंड से ज्यादा मुनाफा कमा सकोगे कम रिस्क पर। तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ लेने के बाद में अपने जान लिया है कि आखिरकार कैसे आप 5 साल के अंदर 16 लाख रुपए बना सकते हैं
यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हो तो इसमें थोड़ा जोकिंग होता है हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है यदि आपका किसी भी तरह का कोई भी फायदा और नुकसान होता है तो उसके आप स्वयं 100% जिम्मेदार होंगे।