SIP Calculator: रिटर्न मशीन बने ये फंड! 10 साल में ₹12 लाख के बन गये ₹40 लाख, जानें पूरा प्लान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

SIP Calculator : यदि आपको म्युचुअल फंड बाजार के बारे में पता चल गया है लेकिन आपको पता नहीं है कि आखिरकार शुरुआत कहां से करी जाए। तो फिर आपके लिए यह आर्टिकल पढ़ना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि आज आपको हम बताने वाले हैं कि आखिरकार बाजार में ऐसी कौन से म्युचुअल फंड है।

जिन्होंने निवेशको के 12 लाख रुपए को 40 लाख रुपए में बदल दिया है। आपको बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन जैसे-जैसे आप आर्टिकल को आगे पढ़ोगे, तो आपको बात समझ में भी आ जाएगी ,और बात पर यकीन भी हो जाएगा, तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इस पूरी बात को समझते हैं। नीचे इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार लंबे समय से  म्युचुअल फंड ने कितना रिटर्न दिया है ।

साथ ही उन म्युचुअल फंड में यदि आप निवेश करते तो आपका कितना रुपया बन जाता, यदि आपके पास में एक साथ 12 लाख रुपए नहीं है, तो भी आपको चिंतित नहीं होना है , हम आपको यह भी बताने वाले हैं, कि यदि आप हर महीने छोटी सी बचत करते और उसे निवेश करते तो उससे आपको कितना रिटर्न मिल सकता था।

कौन से म्युचुअल फंड ने दिया तगड़ा रिटर्न

जिन म्युचुअल फंड ने तगड़ा रिटर्न दिया है, उन म्युचुअल फंड का नाम आपको बताने वाले है । साथ ही लंबे समय में म्युचुअल फंड ने लगातार कितना रिटर्न दिया हैं इसके बारे में भी हम आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

1. निप्पान इंडिया स्मॉल कैप फंड :- बात करें निप्पों इंडिया स्मॉल कैप फंड की तो यह स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले इक्विटी फंड में पहले नंबर पर आता है। इस म्युचुअल फंड ने सभी म्युचुअल फंड को पीछे छोड़ दिया है। यदि इसके लंबे समय के रिटर्न देखे तो इस म्युचुअल फंड ने लगातार 10 वर्षों से अपने निवेशकों को 23.13% का रिटर्न दिया है। जो की काफी अच्छा माना जाता है। यदि आपने इस म्युचुअल फंड के अंदर हर महीने ₹10000 की एसआईपी करना शुरू किया होता, तो 10 साल में इस म्युचुअल फंड से आपके करीब 40 लाख 72000 मिलते।

2. एसबीआई स्मॉल कैप फंड :- इस म्युचुअल फंड ने भी 10 साल में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है, इसके रिटर्न देखकर आपको यकीन नहीं होगा , बात करें म्युचुअल फंड की रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने भी लंबे समय में अपने निवेशको को 22.61% का रिटर्न दिया है हर वर्ष , जो की काफी अच्छा माना जाता है। यदि आपने म्युचुअल फंड में करीब हर महीने ₹10000 की एसआईपी करना शुरू किया होता और इसे आप लगातार 10 वर्ष तक करते तो आपको 39.59 लाख रुपए प्राप्त होते।

3. क्वांट टैक्स प्लान :- बात करें इस म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है म्युचुअल फंड ने बीते समय मैं अपने निवेशको को शानदार रिटर्न दिया है । म्युचुअल फंड ने अपने निवेशको को लगातार 10 वर्षों से 22.51% का रिटर्न दिया है। जो की काफी अच्छा माना जाता है। यदि इस म्युचुअल फंड के अंदर आपने पैसा डाला होता और आप हर महीने ₹10000 जमा करते, तो लंबे समय में आपके करीब 39 लाख रुपए मिल जाते जो की काफी अच्छा है।

यदि आप ₹10000 हर महीने म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हो, तो पहले आपको इस बात को समझ लेना चाहिए, आपको कभी भी एक म्युचुअल फंड के अंदर इतना ज्यादा कैपिटल नहीं डालना है, आपको इस रकम के चार हिस्से करने हैं । यानी कि आपको ₹2500 डालने हैं एक म्युचुअल फंड के अंदर आपको ऐसे चार म्युचुअल फंड का चुनाव करना है। बेहतर रणनीति के लिए आप ऐसा कर सकते हैं ।

आप दो स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं एक मिड केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं और एक फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं इससे जो आपका रिस्क रहेगा। वह कम होगा और आपको रिटर्न मिलने की ज्यादा गुंजाइश होगी उदाहरण के तौर पर यदि कोई म्युचुअल फंड अच्छा परफॉर्म नहीं कर पता है तो बाकी आपकी तीन म्युचुअल फंड है जो अच्छे परफॉर्म करेंगे जिसकी वजह से आपका रिटर्न एवरेज हो जाएगा।

वहीं यदि आप किसी एक म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डाल देते हो और वह यदि अच्छा परफॉर्म नहीं कर पता है तो फिर आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है उदाहरण के तौर पर आप यू मान लीजिए कि आप रेस के घोड़े पर दाव लग रहे हो। इस रेस में सभी घोड़े को जितना है। बस फर्क यह होगा कि कोई घोड़ा पहले नंबर पर आएगा तो कोई घोड़ा दूसरे नंबर पर आएगा लेकिन आपका प्रॉफिट अवश्य होगा।

उदाहरण के तौर पर यदि कोई घोड़ा घायल हो जाता है तो वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएगा उदाहरण के तौर पर यदि आपने इस घोड़े के ऊपर अपना सारा दौड़ लगाया होता तो फिर आपको कम रिटर्न मिलने की गुंजाइश थी लेकिन वही यदि आपने चार घोड़े पर दौड़ लगाया है। उसमें से यदि एक घोड़ा अच्छा भी नहीं चल पाता है तो फिर भी तीन घोड़े आपको इतना रिटर्न देने वाले हैं कि आप उसे नुकसान को भूल जाओगे और आप मुनाफे में ही रहोगे।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment