SIP ने बनाया करोड़पति₹10000 को इंसानी बदल दिया 16.5 करोड रुपए में आपको बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन म्युचुअल फंड का जादू कुछ इसी तरीके से काम करता है जिन व्यक्तियों को इसके बारे में जानकारी नहीं है वह भी काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। जब उन्हें इसके बारे में पता चलता है।
लेकिन जिन लोगों को इसके बारे में भी जानकारी है तो उन्हें इसके बारे में काम जानकारी है जिसकी वजह से वह भी परेशान हो जाते हैं तो आज इस लेकर माध्यम से हम आपको इस म्युचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं। ताकि फिर आपके अंदर इसको लेकर कोई भी सवाल नहीं बचेगा और आपको समझ में आ जाएगा कि आखिरकार आपको किस तरीके से इसमें निवेश करना है।
म्युचुअल फंड में निवेश करने की सही रणनीति
जिन व्यक्तियों को म्युचुअल फंड के बारे में पता है उन्होंने म्युचुअल फंड में निवेश तो करना शुरू कर दिया है लेकिन वह यहां पर हद से ज्यादा लालच कर लेते हैं। जिसकी वजह से उनका हद से ज्यादा जोखिम भी बढ़ जाता है। पिछले वर्ष के जो आंकड़े देखे जाए।
तो उनसे कोई भी संदेह नहीं है कि म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए पैसा बनता है लेकिन हम एक कल्पना करके चलते हैं आप महीने के ₹20000 कमाते हो इसमें से आप हर महीने ₹5000 की बचत कर लेते हो। और आप इस पूरी बचत को ही म्युचुअल फंड के अंदर लगा देते हो आप मन कर चल रहे हो।
कि आपका पैसा 5 वर्ष के अंदर तीन गुना चार गुना हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होता है किसी कारण बस बाजार में गिरावट आ जाती है तो फिर आपको नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। अब उसे पैसे की आपको बहुत ज्यादा जरूरत है। तो आपको घाटे में ही उसे बेचना होगा या फिर आपने अपनी कमाई का सारा पैसा निवेश किया होगा तो आप उसे नुकसान को नहीं झेल पाओगे।
और आप जल्दी से जल्दी उसे नुकसान से बाहर निकलना चाहोगे अपनी सारी जमा पूंजी लगाने का यह एक जोखिम भरा कदम हो सकता है।
- स्टूडेंट करें 500 रुपये की SIP मिलेंगें 71,62,645 रुपये
- म्युचुअल फंड हो तो ऐसा, 10,000 के SIP ने दिया ₹1.8 करोड़ का रिटर्न
- कातिल लुक के साथ मात्र 18 हजार में मिल रही Yamaha R15 की बाइक, धांसू फीचर के साथ मिलेंगे इंजन भी
- ऐसे करें 2024 की SIP हर महीने इतने का निवेश, 24 सालों में 1 करोड़ बनेंगे
- 3 साल में पैसों की बारिश कराएगा ये Mutual Fund – Top 5 Quant Mutual Fund
- 5 साल तक ₹4000 का SIP डालें, तो कितना पैसा बनेगा ? समझें गणित…
- हर 4 साल में डबल किया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
- म्युचुअल फंड से जल्दी करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितना पैसा डालें
आपका यदि आप इस तरीके से करते हो तुम वही लेकिन यदि आप दूसरी रणनीति अपनाते हो आप जितना भी कमाते हो उसका 10% आप म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू करते हो बाकी का 90% आपके पास में बचा हुआ है। तो आप उसमें से अपना खर्चा भी निकाल लेते हो और अपनी बचत भी कर लेते हो।
इस रणनीति को अपने से आप म्युचुअल फंड को लंबे वर्ष के लिए होल्ड कर सकते हो। क्योंकि आपने उसके अंदर ऐसा पैसा नहीं डाला है जिसको आपकी ज्यादा जरूरत है इस रणनीति को अपनाकर आप म्युचुअल फंड के जोखिम को कम कर सकते हो।
बिना किसी टेंशन के इस रणनीति को यदि आप अपनाते हो तो आपको लंबे समय में करोड़ों रुपए कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता है बस म्युचुअल फंड समय का खेल है यदि आपके इंतजार करना आता है तो फिर आप करोड़पति बन जाओगे।
कौन से म्युचुअल फंड ने बनाया करोड़पति
जिस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है उस म्युचुअल फंड का नाम एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड है यह म्युचुअल फंड ने 2024 के अंदर अपने पूरे 29 वर्ष की यात्रा पूरी कर ली है। बीते 29 वर्ष में इस म्युचुअल फंड ने हर वर्ष अपने निवेशकों को 18.87% का रिटर्न दिया है।
जो की काफी अच्छा माना जाता है यदि आपने इसके अंदर हर महीने ₹10000 निवेश करना शुरू किया होता आज के 29 वर्ष से पहले तो फिर आपका कल कैपिटल करीब 35 लख रुपए के आसपास होता। इस पर आपके करीब 17 करोड रुपए के आसपास का रिटर्न मिलता। अब यदि आपको हर महीने कम से भी काम ₹10000 इसके अंदर निवेश करने हैं तो आपकी कमाई कम से भी काम₹80000 से लेकर ₹100000 के बीच में होनी चाहिए ।
तब जाकर आप इसमें इतना सारा पैसा निवेश कर सकते हो। और यदि आपकी कमाई केवल ₹20000 है और आप इसमें ₹10000 निवेश करने का निर्णय लेते हो। तो फिर यह आपके लिए काफी गलत सौदा साबित होने वाला है हां आप आसानी से ₹2000 निवेश कर सकते हो।
इसमें भी आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिल जाएगा लंबे समय में आपको कम से भी काम 2 करोड़ से ज्यादा का रिटर्न मिल जाएगा तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपने म्युचुअल फंड के सारे फडे को समझ लिया है।