5 साल तक ₹4000 का SIP डालें, तो कितना पैसा बनेगा ? समझें गणित…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

यदि आप म्युचुअल फंड की एसआईपी करने जा रहे हो और आपको पता नहीं है कि आखिरकार कितने रुपए से शुरू किया जाए या फिर आपके अंदर सवाल है कि यदि आप ₹5000 हर महीने डालते हो तो लंबे समय के अंदर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।तो आपको चिंता नहीं करनी है क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सामने पूरे राज खोलने वाले हैं हम आपको सब कुछ बताने वाले हैं कि यदि आप ₹4000 की एसआईपी यदि आप 5 वर्ष तक करते हो तो उसमें आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।वहीं यदि आप इस शिप को अगर 10 वर्ष के लिए करते हो तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा यदि आप 15 वर्ष के लिए करते हो तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इन विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

कौन से म्युचुअल फंड ने किया तगड़ा परफॉर्म

पिछले वर्ष में ऐसे कई सारे म्युचुअल फंड हुए हैं जिन्हें 2023 के अंदर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। और अपने निवेश को मालामाल कर दिया है। जिसमें स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले तो कहीं म्युचुअल फंड ऐसे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को 45% से लेकर 50% का रिटर्न दिया है।

1 वर्ष के अंदर वहीं पर देखा जाए तो मिड केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है इन म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को 30% से लेकर 35% तक का रिटर्न दिया है।

तो हम मात्र 30% का ही रिटर्न मन कर चलते हैं यदि आपको लगातार हर वर्ष मिलता है तो आपको कितना रिटर्न मिल सकता है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं कि यदि आप ₹4000 की एसआईपी करते हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

और उसे पर आपको 30% का रिटर्न मिलता है तो आने वाले समय में आपका यह कैपिटल कितना होने वाला है।

अलग-अलग समय में कितना मिलेगा रिटर्न

यदि आप ₹4000 हर महीने म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करना शुरू करते हो और ऐसा आप लगातार अगले 5 वर्ष तक करते हो तो फिर इसके बदले में आपके करीब 5.6 लख रुपए का रिटर्न मिलने वाला है।

वहीं यदि आप ₹4000 अगले 10 वर्ष के लिए जमा करोगे तो रिटर्न देकर आपके पसीने छूटने वाले हैं आपके करीब 30 लख रुपए के आसपास का रिटर्न मिलने वाला है।

वहीं यदि आप इस शिप को बढ़ा देते हो और आप इसे 15 वर्ष तक ले जाते हो और 15 वर्ष तक लगातार ₹4000 जमा करते हो तो आपको 1.5 करोड रुपए का कैपिटल मिलने वाला है।

इतना ही नदी यदि आप इसके अंदर लगातार निवेश रखते हो और आप इसे यदि 20 वर्ष तक ले जाते हो तो फिर यह कैपिटल आपका बढ़कर 6.01 करोड रुपए हो जाने वाला है।

यदि आप 5 वर्ष का और इंतजार कर लेते हो और अपने म्युचुअल फंड की एसआईपी को लगातार आप अगले 25 वर्ष तक ले जाते हो। और आप लगातार हर महीने ₹4000 जमा करते हो।

तो फिर आपको इसके बदले में पूरे 27 करोड रुपए मिलने वाले हैं। यकीन माननीय दोस्त इतनी ज्यादा कमाई आप अपनी जिंदगी भर नहीं कर सकोगे जितना आप कंपाउंडिंग की ताकत से कमा सकते हो।

हम भूल जाते हैं, कि आपको 27 करोड रुपए का रिटर्न नहीं मिलता है। लेकिन आपको 15 करोड रुपए का रिटर्न अवश्य मिल सकता है। 25 वर्षों में यदि आप इतने लंबे समय तक शिप करते हो।

तो मात्र ₹4000 से क्योंकि लगातार म्युचुअल फंड अच्छे परफॉर्म नहीं करने वाले हैं कई बार यह गलत भी परफॉर्म करते हैं लेकिन एवरेज देखा जाए तो आपको इतना रिटर्न अवश्य मिलने वाला है पूरे 25 वर्ष के समय के दौरान।

कौन सा म्युचुअल फंड देगा 30% का रिटर्न

नीचे हम आपको कुछ म्युचुअल फंड के नाम बताने वाले हैं जिन्होंने बीते समय में करीब 30% के आसपास का रिटर्न दिया है।

1. एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्चुनिटी म्युचुअल फंड : यह म्युचुअल फंड वर्तमान समय में 52000 करोड़ से भी ज्यादा का कैपिटल संभाल रहा है म्युचुअल फंड ने लगातार 3 वर्षों से अपने निवेशकों को 31% के आसपास का रिटर्न दिया है।

2. Paraag Parikh flexi cap fund : इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड अपने निवेश को 30% के आसपास का रिटर्न दिया है म्युचुअल फंड वर्तमान समय में करीब 48000 करोड रुपए से भी ज्यादा का फंड मैनेज कर रहा है।

3. निप्पोंन इंडिया स्मॉल कैप फंड : इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड में 3 वर्ष में अपने निवेश को 40% के आसपास का रिटर्न दिया है।

बात करें म्युचुअल फंड के टोटल ऐसेट के बारे में तो यह म्युचुअल फंड वर्तमान समय में करीब 46000 करोड रुपए से ज्यादा का फंड मैनेज कर रहा है।

4 एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड :  इस म्युचुअल फंड ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने अपने निवेश को को करीब 29% के आसपास का रिटर्न दिया है बीते 3 वर्षों में।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment