यदि आपके पास में ज्यादा पैसा है और आपको पता नहीं है कि आखिरकार एक साथ कभी इस सारे पैसे को म्युचुअल फंड के अंदर निवेश किया जाए तो अब आपको अपने हिस्से शानदार सवाल का जवाब मिलने वाला है आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपके अंदर इस विषय को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचेगा तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं कि आखिर कौन सा समय सबसे बढ़िया माना जाता है म्युचुअल फंड में पैसा लगाने का।
लंप सम इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जरूरी बातें
पहले तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि यदि आप म्युचुअल फंड के अंदर पैसा लगाने जा रहे हो तो यहां पर पैसा लगाने के दो तरीके से पहले तरीका यह है कि आपको हर महीने कुछ पैसा यहां पर डिपॉजिट कर देना है यह आप चाहो जब कर सकते हो इसके लिए कोई भी सही समय ढूंढने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए हमेशा ही सही समय होता है लेकिन वही यदि आप एक साथ ₹100000 म्युचुअल फंड के अंदर निवेश करना चाहते हो।
तो फिर आपको जरुर थोड़ा समय का इंतजार करना होगा क्योंकि यदि आप जब बाजार ऊंचाइयों पर छू रहा होगा उसे समय आप बाजार के अंदर पैसा डाल दोगे तो जब बाजार में गिरावट आएगी तो आपका पोर्टफोलियो नेगेटिव के अंदर चल जाएगा और फिर वापस आपके पोर्टफोलियो को पॉजिटिव में आने में काफी ज्यादा समय लग जाएगा जिसके चलते आप अपने पोर्टफोलियो पर रिटर्न भी काफी काम बन पाओगे।
- 30 की उम्र में यदि चालू किया म्युचुअल फंड में निवेश तो 45 की उम्र में होंगे एक करोड़ के मालिक
- SBI mutual fund अब खूब बनेगा पैसा एसबीआई के इस म्युचुअल फंड में ₹500 लगाने पर
- 10 हजार की Salary से 100 करोड़ बनाकर देने वाला फंड
तो आपको बाजार में होने वाली इस गिरावट की समझते हुए ही लम सम इन्वेस्टमेंट करना है तो अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार कैसे आप गिरावट से बच सकते हो और कैसे लम सम इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा पैसा कमा सकते हो या लम सम इन्वेस्ट करने का सही समय कौन सा है तो इस बात को विस्तार से समझते हैं।
लंपसूम इन्वेस्टमेंट करने का सही समय क्या है
अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार Lum SUm इन्वेस्टमेंट करने का सही समय क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे बाजार में जब भी भारी गिरावट देखने को मिले उसे समय आप लम सम इन्वेस्टमेंट कर सकते हो क्योंकि इस समय बाजार टूटा हुआ होता है तो जिसके कारण म्युचुअल फंड की अन्यब में भी काफी ज्यादा गिरावट होती है जिसके कारण जब आप इस समय पैसा डालते हो तो अपने गिरावट के समय पैसा डाला है तो यहां से बाजार एक दो परसेंटेज टूटेगा ज्यादा नहीं टूटेगा लेकिन जब बाजार बढ़ेगा तो आप तुरंत अगले 10 15 दिन में या 1 महीने के अंदर प्रॉफिट के अंदर आ जाओगे इस तरीके से आपको अगले दो से तीन चार वर्षो के अंदर बढ़िया रिटर्न देखने को मिलेगा लेकिन वही यदि आप ऊंचाई पर पैसा डाल देते हो तो आपको कम रिटर्न देखने को मिलेगा क्योंकि एक बार जब बाजार में गिरावट शुरू होती है तो गिरावट खत्म होने के बाद में अगले दो-तीन साल तक बढ़िया बाजार में प्रॉफिट बनता है।
कितना बनेगा लम सम इन्वेस्टमेंट से पैसा
लंप सम इन्वेस्टमेंट से पैसा कितना बनेगा यह इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि आखिरकार अपने कितना पैसा डाला है और कौन से म्युचुअल फंड के अंदर डाला है क्योंकि म्युचुअल फंड में आप जितना ज्यादा जोखिम उठाओगे उतना ज्यादा आप रिटर्न कम पाओगे सबसे सुरक्षित रिटर्न म्युचुअल फंड में 15% का माना जाता है उससे ज्यादा जोखिम का रिटर्न 20% का माना जाता है और सबसे जोखिम का रिटर्न 25% से लेकर 30% के बीच में माना जाता है यदि आप सबसे ज्यादा जोखिम उठाने के लिए तैयार हो तो यकीन मानिए यदि आप ₹100000 जमा करते हो तो अगले 10 वर्ष के अंदर आपका यह कैपिटल बढ़कर करीब 7 8 लख रुपए का हो जाने वाला है वहीं यदि आप 10 लख रुपए जमा करोगे तो अगले 10 साल में आपको इसके बदले में पूरे 70 लाख रुपए मिलने वाले हैं । लेकिन ऐसा रिटर्न आपको तब देखने को मिलेगा जब आपने गिरावट के समय में बाजार में निवेश किया है यदि आप तेजी के समय बाजार में निवेश करते हो तो फिर आपको इतना ज्यादा रिटर्न नहीं देखने को मिलेगा हो सकता है अगले 10 वर्षों में आप मात्र ₹3 लख रुपए से लेकर चार लाख तक का रिटर्न बना सको।
प्लीज आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपने म्युचुअल फंड में लम सम इन्वेस्टमेंट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को बारे में जान लिया है आशा करते हैं कि अब आपके अंदर इसको लेकर कोई अपने सवाल नहीं बचा होगा।