वर्तमान समय में ज्यादातर व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी महीने की कमाई ₹25000 से कम है यदि आप भी उन व्यक्तियों में से एक हो तो आपको करोड़ों कमाना बहुत बड़ा लक्ष्य लगता होगा क्योंकि यदि आप ₹25000 एक महीने के कमाते हो तो 1 वर्ष में आप करीब करीब 3 लाख रुपए की कमाई करोगे और 10 वर्ष में आप करीब करीब 30 लाख की कमाई करोगे यानी कि आपके पास में एक करोड रुपए का कैपिटल एकत्रित होने में करीब करीब 33 वर्ष का समय लगेगा इसमें से भी आप मात्र 20% ही बचा पाओगे यानी कि आप 31 वर्ष काम करोगे फिर भी आपके हाथ में मात्र 15 से 20 लख रुपए ही होंगे क्योंकि ज्यादातर पैसा आपका खर्चे में चला जाएगा।
लेकिन वहीं पर एक दूसरा तरीका भी मौजूद है जहां पर आप जितना कमाते हो उसका मंत्र 10% यदि सही जगह निवेश कर देते हो तो आने वाले 15 से 20 वर्षों में वह इतना रिटर्न बना कर देगा जितना कि आप पूरी जिंदगी भी नहीं काम पाओगे और इससे आप आसानी से करोड़पति बन सकते हो यदि आप ₹10000 महीना कमाते हो।
तो भी इस फार्मूले को अपनाकर आप करोड़पति बन सकते हो और यदि आप₹20000 महीना कमाते हो तो भी आप इस फार्मूले को अपना कर करोड़पति बन सकते हो तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए म्युचुअल फंड के इस पूरे फॉर्मूले को समझते हैं।
कैसे काम करता है म्युचुअल फंड
जब भी आप म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालते हो तो म्युचुअल फंड को चलाने वाला व्यक्ति इस पेज को शेयर बाजार में रिक्वेस्ट करता है फिर वहां से आपको तगड़ा रिटर्न मिलता है उसे रिटर्न को यह आपको दे देते हैं और बस उसमें से एक प्रतिशत के आसपास की अपना कमीशन रखते हैं इस तरीके से म्युचुअल फंड पूरा काम करता है अब आपके अंदर यह सवाल उठ रहा होगा कि मैं सीधा शेयर बाजार में निवेश क्यों नहीं कर सकता तो आपकी जानकारी के लिए बता दे।
यदि आप सीधा शेयर बाजार में निवेश करोगे तो आपका नुकसान होने की संभावना काफी ज्यादा है क्योंकि आपको उसे चीज का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन नहीं यदि आप किसी एक्सपर्ट को अपना पैसा दे रहे हो तो उसे एक्सपर्ट को उसे फील्ड की पूरी समझ है जिसके चलते आपको काफी अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
कौन से म्युचुअल फंड में पैसा डालें
वैसे तो म्युचुअल फंड बाजार में कई सारे म्यूजिक है इनमें से हम आपको कुछ अच्छे अलग-अलग कैटेगरी के म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं इनसे अलग-अलग कैटेगरी के म्युचुअल फंड में काफी अच्छा रिटर्न दिया है बीते समय में अपने निवेशकों को तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए एक-एक करके उन म्युचुअल फंड के बारे में समझते हैं।
पीएसयू फंड ने दिया तगड़ा रिटर्न
कई सारे म्युचुअल फंड में से पीएसयू कैप फंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इन म्युचुअल फंड ने अपने निवेश को को 5 वर्षों में लगातार हर वर्ष 27.02% का रिटर्न दिया है वहीं इस कैटेगरी के जो एटीएम है उन्होंने भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है अपने निवेश को को इसमें से एक म्युचुअल फंड है जिसका नाम है इन्वेस्ट को इंडिया पीएसयू इक्विटी फंड इसने करीब 27.49 प्रतिशत का रिटर्न दिया है इसी के अलावा एक और म्युचुअल फंड है जिसका नाम है एसबीआई पीएसयू फंड इसने 25.49% का रिटर्न दिया है।
- अगले 3 साल में पैसों की बारिश करने वाले पांच शानदार म्युचुअल फंड
- खरीदने जा रहे हैं म्यूचुअल फंड? इन बातों का रखेंगे खास ध्यान तो मिलेगा तगड़ा फायदा!
- TO New Rules 2024 -अचानक गाड़ी चलाने वालों के लिए जारी हुआ नया नियम, गाड़ी सीज, लाइसेंस रद्द, 5 साल के लिए जेल होगी
- जिंदगी भर पछताओगे म्युचुअल फंड की इसे एक गलती के कारण
- म्युचुअल फंड वाले रोते रह गए और यहां पर लोगों ने 1 साल के अंदर डबल किया पैसा
- हर साल म्युचुअल फंड से ज्यादा कैसे रिटर्न कमाए
- अगले 3 साल में पैसों की प्यास बुझाओ इन पांच इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा डालकर
- नुकसान को दूर भगाओ प्रॉफिट को गले लगाओ इस नए म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालकर
- इस म्युचुअल फंड मैं ज्यादा लोग लगा रहे पैसा
- क्यों पढ़ते हो बैंक एफडी के चक्कर में जब 5 साल मैं डबल हो रहा है यहा पर पैसा
- Top MF Schemes : करोड़पति बनाने वाले ICICI के म्युचुअल फंड
- हर 4 साल में डबल किया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न,
- Mutual Fund : 5 साल में 5 गुना करने वाले 10 म्युचुअल फंड
स्मॉल कैप फंड ने बनाया मोटा पैसा
बाजार में कई सारी कैटेगरी के म्युचुअल फंड मौजूद है उसमें से स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में अपने निवेश को की ताबड़तोड़ कमाई कराई है इन म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 26% से लेकर 30% के बीच में रिटर्न दिया है क्वांट स्मॉल कैप फंड ने अपने निवेशकों को 37.38 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वही बैंक आफ इंडिया स्मॉल कैप फंड में और निप्पों इंडिया के फंड ने अपने निवेशकों को 31% के आसपास का रिटर्न दिया है आदित्य बिरला सुन लाइफ स्मॉल कैप फंड ने भी अपने निवेशकों को 18.94% के आसपास का रिटर्न दिया है लगातार पांच वर्षों से।
इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने भी दिया खूब रिटर्न
बाजार में वैसे तो कहीं सारे म्युचुअल फंड मौजूद है लेकिन उसके अंदर से इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है अपने निवेश को को इसमें करीब करीब अपने निवेशकों को 24% से ज्यादा का रिटर्न दिया है इसमें से क्वांटम इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने अपने निवेशकों को 36.5% के आसपास का रिटर्न दिया है। वहीं इसी के अलावा आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने भी अपने निवेशकों को 28% के आसपास का रिटर्न दिया है इसी के अलावा ऊटी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने अपने निवेशकों को 20% के आसपास का रिटर्न दिया है।
एनर्जी फंड ने दिया खूब रिटर्न
बाजार में विषय तो कहीं सारे ऊर्जा फंड मौजूद है इस कैटेगरी का रिटर्न देखा जाए तो इन्होंने अपने निवेशकों को करीब 24% के आसपास का हर वर्ष रिटर्न दिया है इसमें से टाटा रिसोर्स एंड एनर्जी फंड ने अपने निवेश को को 24.32% के आसपास का रिटर्न दिया है वहीं डीएसपी नेचुरल रिसोर्सेज एंड न्यू एनर्जी फंड ने अपने निवेशकों को 22% के आसपास के रिटर्न दिया है।
मिड कैप ने दिया अच्छा रिटर्न
इस कैटेगरी के पॉइंट एमआईडीसीएपी फंड ने अपने निवेश को को लगातार 5 वर्षों में हर साल 30% के आसपास का रिटर्न दिया है। वही निप्पों इंडिया ग्रोथ फंड ने अपने निवेशकों को 26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है इतना ही नहीं इसके अलावा और ने भी 20% के आसपास का रिटर्न दिया है।
फार्मा ने दिया खूब रिटर्न
बाजार में मौजूद इस कैटेगरी के म्युचुअल फंड ने भी काफी तगड़ा रिस्पांस दिया है इस म्युचुअल फंड अपने निवेशकों को 22% से ज्यादा का रिटर्न दिया है डीएसपी हेल्थ केयर फंड ने निवेशकों को 25.88% का रिटर्न दिया है वहीं ऊटी हेल्थ केयर ने 24% का रिटर्न दिया है और इसकी कैटेगरी में जो दूसरे म्युचुअल फंड है उन्होंने किस प्रतिशत के आसपास का रिटर्न दिया है।
What about sip investment.