BED Course 2 Year Closed : जो भी लोग शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें सरकार के इस कदम की वजह से काफी बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि वर्तमान समय में सरकार ने शिक्षक बनने के लिए काफी ज्यादा बड़े बदलाव किए हैं। जिसे जानने के बाद में आपको हो सकता है।
थोड़ी निराशा हो लेकिन इस बदलाव को करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि भारत के जितने भी छात्र है उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। पहले यदि आपको स्कूल का टीचर बनना होता था। तो आपको पहले 2 वर्ष का b.ed का कोर्स करना होता था लेकिन अब सरकार की तरफ से यह कोर्स बंद कर दिया गया है।
अब आपको बेड करने के लिए 4 वर्ष का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के तहत b.ed करनी होगी तब जाकर कहीं आप छात्रों को पढ़ सकोगे और तब जाकर कहीं आप टीचर बन सकोगे। तो आईए फिर ज्यादा देरी न करते हो सरकार के इस कदम से जुड़े सभी अन्य पलों को जानते हैं।
और इस कोर्स को करने के लिए आपको क्या-क्या जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा लिए इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
BED Course 2 Year Closed
वर्तमान समय में आईसीआई के जो मूल सदस्य हैं सचिव विकास त्रिवेदी उनकी तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया था इस सर्कुलर में लिखा हुआ था। कि एनसीटी ने नप 2022 के तहत जो इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम है। जिसे आई टी आई पी के नाम से भी जाना जाता है। अब इसके समय अवधि को बढ़ाकर 4 वर्ष कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे जो स्पेशल बीएड कोर्स किया जाता है इसमें दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। जितने भी दिव्यांग बच्चे होते हैं उन सभी की जरूरत को समझते हुए इस कोर्स को तैयार किया जाता है।
Also Read
- मिल गए जल्दी करोड़पति बनने वाले 10 म्युचुअल फंड
- म्युचुअल फंड हो तो ऐसा, 10,000 के SIP ने दिया ₹1.8 करोड़ का रिटर्न; हर 3 साल में पैसा डबल
- 1 लाख के इंवेस्टमेंट को ऐसे बनाएं 1 करोड़, काम आएगा म्यूचुअल फंड का ये शॉर्टकट
- हर 4 साल में डबल किया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
- म्युचुअल फंड में हर महीने ₹2000 निवेश करके तैयार करें 38 लाख का फंड, समझे पूरी डिटेल
- नए साल से 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान
- Best Mutual Fund : कौन से म्युचुअल फंड बनाएंगे जल्दी करोड़पति
- 2 साल में पैसा डबल करने वाले 10 म्युचुअल फंड
और फिर इस कोर्स का टीचर को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें उन बच्चों को सुनने बोलने और और भी दूसरे कर्ण की वजह से जो बच्चे विकलांग होते हैं।
उनके हिसाब से सिलेबस तैयार किया जाता है ताकि टीचर उन्हें एक भाषा सीख सके और टीचर भी खुद उनकी बात को समझ सके इससे असर यह होता है। कि जो वह बच्चे हैं आसानी से दुनिया में अपना लेनदेन कर सकेंगे और दुनिया की चीजों को समझ सकेंगे।
वर्तमान समय में जो आंकड़े बाहर निकाल कर आए हैं उनसे पता चल रहा है कि राजस्थान में करीबन 998 संस्थान है जहां पर इस तरीके के कोर्स कराए जाते है । इस आदेश के बाद में कोर्स में बदलाव करने के लिए जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
फिर जब भी आप बेड के लिए आवेदन करोगे तो फिर आपको इस प्रक्रिया से गुजरना होगा । हालांकि इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है कि जिन्होंने पहले BED कर ली थी उनका क्या होने वाला।