यदि आपको गरीबी पसंद है और आप जिंदगी पर गरीब रहना चाहते हो तो फिर म्युचुअल फंड आपके काम की चीज नहीं है लेकिन वही आपने यह ठान लिया है कि आपको करोड़पति बनना है। तो फिर म्युचुअल फंड आपके लिए बहुत काम की चीज साबित होने वाली है। क्योंकि यदि आप इसके अंदर पैसे डालते हो। तो यकीन मानिए आपको लंबे समय में इतना तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है जितना कि आपने कभी कल्पना भी नहीं करी होगी तो आई फिर ज्यादा देरी न करते पर अमीर बनने के रास्ते के बारे में जानते हैं कि कैसे आप यदि म्युचुअल फंड में पैसे डालते हो तो वह इतना ज्यादा बढ़ सकता है।
कौन से म्युचुअल फंड ने बदला 1 लाख को एक करोड़ में
जिस म्युचुअल फंड ने अपने निवेश को के ₹100000 को एक करोड रुपए में बदल दिया है उसे म्युचुअल फंड का नाम एचडीएफसी बैलेंसड एडवांटेज फंड है इस म्युचुअल फंड की शुरुआत आज नहीं हुई थी इस म्युचुअल फंड को बाजार में काम करते हुए करीब 30 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है म्युचुअल फंड की शुरुआत 1994 को हुई थी तब से लेकर अब तक यह म्युचुअल फंड लगातार अब तक निर्देशों को हर वर्ष बढ़िया रिटर्न देता हुआ आ रहा है।बीते 30 वर्षों का इस म्युचुअल फंड का रिटर्न ट्रैक किया जाए तो पता चलता है कि इस म्युचुअल फंड ने हर साल अपने निवेशकों को 18% के आसपास का रिटर्न दिया है जो कि यदि 30 वर्षों के समय अंतराल पर देखा जाए तो इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को कभी करीब 158 गुना का मुनाफा दिया है जो की काफी बढ़िया है।आपको जानकारी हैरानी होने वाली है यह म्युचुअल फंड वर्तमान समय में करीब 73000 करोड रुपए से भी ज्यादा का फंड मैनेज कर रहा है इससे म्युचुअल फंड की इस स्कीम ने इतना तगड़ा रिटर्न दिया है इस म्युचुअल फंड की और भी स्कीम है जिन्होंने अपने निवेशकों को काफी ज्यादा और काफी तगड़ा मुनाफा दिया है।
इस म्युचुअल फंड ने इतना ज्यादा रिटर्न इस वजह से दिया है क्योंकि इस म्युचुअल फंड को जो व्यक्ति संभालते हैं उन्हें काफी ज्यादा अनुभव है उनकी नजर बाजार में ऐसे स्टॉक पर रहती है। जो की आने वाले समय में ज्यादा मुनाफा दे सकते हैं। अपने निवेशकों को इस म्युचुअल फंड को मैनेज करने वाले व्यक्ति ने इस म्युचुअल फंड के लिए विशेष तरह के नियम बना रखे हैं। इन्होंने एक फ्रेमवर्क बना रखा है उसी से यह बाजार में निवेश करते हैं और उसी के आधार पर यह लंबे समय से बाजार में टिके हुए हैं और अपनी निवेशको को लगातार तगड़ा प्रॉफिट देते हुए आए हैं।
- Top 9 High Return Mutual Fund : ये म्युचुअल फंड अगले 5 वर्षों में देंगे ताबड़तोड़ रिटर्न
- ₹10000 की एसआईपी से 3 साल में कितनी होगी कमाई
- गरीब को अमीर बनाने वाले 5 म्युचुअल फंड ₹10000 के बदले में दिया 13 लाख का रिटर्न
- म्युचुअल फंड से करोड़पति बनने का शॉर्टकट
- मात्र 417 रुपये का निवेश बना सकता है करोड़पति, यहां पर समझें पूरा कैलकुलेशन
- म्युचुअल फंड से गरीबी खत्म करने का सटीक फार्मूला 10000 के बदले में मिलेंगे एक करोड़
- LIC दे रही तगड़ी कमाई का मौका, इतने साल में मिलेंगे ₹1 करोड!
- Post Office की तगड़ी स्कीम में 5 साल तक करें निवेश, मेच्योरिटी पर मिलेंगे 13 लाख 26 हजार रुपये
- Top 9 High Return Mutual Fund : ये म्युचुअल फंड अगले 5 वर्षों में देंगे ताबड़तोड़ रिटर्न
- चमकी किस्मत, 10,000 रुपयों की SIP से बना 13 करोड़ रुपये का फंड
- कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न कमाओ इस तरह से म्युचुअल फंड का पोर्टफोलियो बनाकर
यदि इस म्युचुअल फंड के अंदर आपने आज के 30 वर्ष पहले बात ₹100000 जमा किए होते और आपको यदि लगातार हर वर्ष 18% का भी रिटर्न मिलता तो 30 वर्ष में आपका यह कैपिटल बढ़कर करीब करीब 1 करोड रुपए हो जाता जो की काफी ज्यादा है यदि लंबे समय की तुलना करी जाए तो इतना आप शायद अपनी जिंदगी भर भी नहीं कमा सकते कि जितना की आप अपने फंड से कमा सकते थे।
म्युचुअल फंड से जुड़ी सावधानियां
यदि आप म्युचुअल फंड में पैसा डालने का मन बना चुके हो तो आपको इससे जुड़ी कुछ सावधानियां का भी ध्यान रखना चाहिए आपको बाजार में इसी तरीके के और म्युचुअल फंड को भी ढूंढना है और देखना है कि आखिरकार उन्होंने कितना टाइम दिया है इसी के साथ में आपको कभी भी एक म्युचुअल फंड के अंदर सारा कैपिटल निवेश नहीं कर देना है।यदि आप लंबे समय के लिए इस तरीके का इन्वेस्टमेंट करते हो तो ही आप फायदेमंद रहोगे अन्यथा यदि आप एक-दो वर्ष के लिए निवेश करते हो तो आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है तो इस बात को आपको समझ लेना चाहिए यदि आप हमसे भी काम 5 वर्ष तक उसे कैपिटल को निवेश करके रख सकते हो तो फिर यह म्युचुअल फंड आपके लिए काफी कम का साबित होने वाला है ।प्लीज आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपनी जान लिया है कि आखिरकार ऐसी कौन से म्युचुअल फंड है जिसमें आप पैसा निवेश कर सकते हो और इतना अच्छा तगड़ा रिटर्न कमा सकते हो
Parag psrikh flexicap